Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: लग्जरी प्रोडक्ट बनाने वाली Titan Company के लिए दिसंबर तिमाही बेहद शानदार रही है. कंपनी ने हर वर्टिकल में शानदार ग्रोथ हासिल की है. खासतौर से ज्वैलरी बिजनेस में सालाना आधार पर दमदार आर्गेनिक ग्रोथ रही है. कंपनी ने गुरूवार को दिसंबर तिमही के लिए अपने नंबर्स अपडेड किए हैं. Titan के तिमाही नंबर्स अपडेट करने के बद दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने भी शेयर को लेकर अपनी राय बनाई है. ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर में बिकवाली की सलाह दी है. वहीं Citi और मैक्वायरी ने निवेश की सलाह दी है. बता दें कि Titan बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के सबसे ज्यादा पसंदीदा शेयरों में शामिल है.

Titan में जोरदार तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज के कारोबार में Titan के शेयरों में जोरदार तेजी है. आज शेयर 3 फीसदी मजबूत होकर 2687 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि कल यह 2597 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. राकेश झुनझुनवाला ने Titan Company पर भरोसा जताते हुए सितंबर तिमाही में हिस्सेदारी 4.8 फीसदी से बढ़ाकर 4.9 फीसदी की थी. उनके पास कंपनी के 43,300,970 शेयर हैं.

ज्वैलरी बिजनेस में जबरदस्त ग्रोथ

दिसंबर तिमाही के अपडेट के अनुसर Titan Company के ज्वैलरी बिजनेस में जबरदस्त अर्गेनिक ग्रोथ देखने को मिली है. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान ज्वैलरी बिजनेस में सालाना आधार पर 37 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. कस्टमर बिजनेस से ओवरआल रेवेन्यू में सालाना आधार पर 36 फीसदी ग्रोथ रही है. 

घड़ी व अन्य कारोबार में भी ग्रोथ

Titan Company के घड़ी व वियरेबल्स कारोबार के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 28 फीसदी की मजबूत ग्रोथ रही है. जबकि आई वियर सेग्मेंट में सालाना आधार पर 27 फीसदी की मजबूत ग्रोथ रही है. अदर बिजनेस में 44 फीसदी की मजबूत ग्रोथ देखने को मिली है. कंपनी का कहना है कि कंपनी के कई वर्टिकल में बिजनेस प्री कोविड लेवल से बेहतर हो गया है. कंपनी को दिसंबर तिमाही में फेस्टिव सीजन का भी फायद मिला है और इस दौरान जैवैलरी की डिमांड मजबूत बनी रही. 

कंपनी ने 89 नए स्टोर जोड़े

इस तिमाही में कंपनी ने 89 नए स्टोर भी जोड़े हैं और कुल स्टोर की संख्या 1935 हो गई है. कंपनी के देश में ज्वैलरी सेग्मेंट में कुल स्टोर 408, घड़ी और वियरेबल्स में 809 और आईवियर में 682 स्टोर हो चुके हैं. अदर बिजनेस के 16 स्टोर है. 

क्या कहना है ब्रोकरेज का

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने Titan Company के शेयर में बिकवाली की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने शेयर के लिए 2200 रुपये का टरगेट दिया है. जबकि 2596 रुपये गुरूवर की क्लोजिंग है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के बिजनेस में ग्रोथ दमदार है, लेकिन वैल्युएशन बहुत महंगा है. हलांकि ब्रोकरेज हाउस सिटी ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और टारगेट 2975 रुपये दिया है. ब्रोकरेज हाउस क्रेडिट सूईस ने न्यूट्रल रेटिंग देते हुए टारगेट 2700 रुपये किय है. जबकि मॅर्गन स्टैनले ने शेयर के लिए 2501 रुपये का लक्ष्य रखा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी शेयर को लेकर बुलिश है और निवेश की सलाह देते हुए लक्ष्य 3300 रुपये का रखा है.

(Disclaimer: यहां शेयर में निवेश को लेकर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)