Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stocks: शेयर बजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला बाजार के मूड और माहौल के हिसाब से समय समय से अपने पोर्टफोलियो में कुछ बदलाव करते रहते हैं. हर तिमाही उनकी नई होल्डिंग सामने आती है. ऐसा अक्सर होता है कि वह जिन शेयरों पर भरोसा जताते हैं, उनमें आगे अच्छी तेजी देखने को मिलती है. सितंबर तिमाही में भी उन्होंने अपने पोर्टफेलियो में कुछ नए शेयर जोड़े थे, तो कुछ में हिस्सेदारी बढ़ाई थी. जिन शेयरों पर उन्होंने भरोसा जताया था, उनमें से ज्यादातर ने उनके पोर्टफोलियो की ताकत बढ़ाई है. हालांकि उनके लिए सबसे ज्यदा लकी टाटा ग्रुप का स्टॉक Titan Company साबित हुआ है. दिसंबर तिमाही में सिर्फ Titan Company से उन्होंने 1576 करोड़ रुपये कमाए हैं.

Titan Company

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Titan Company पर भरोसा जताते हुए राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने सितंबर तिमाही में हिस्सेदारी 4.8 फीसदी से बढ़ाकर 4.9 फीसदी कर दी. उनके पास कंपनी के 43,300,970 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 11,184.6 करोड़ रुपये है. दिसंबर तिमाही में शेयर का भाव 2160 रुपये से बढ़कर 2524 रुपये हो गया. यानी प्रति शेयर 364 रुपये की बढ़त दर्ज की गई. राकेश झुनझुनवाला ने इस शेयर के जरिए दिसंबर तिमही में 1576 करोड़ रुपये कम लिए.

Canara Bank

Rakesh Jhunjhunwala ने सितंबर तिमाही में पीएसयू सेक्टर के बैंक Canara Bank पर भरोसा जतया था और कंपनी में 1.6 फीसदी नई हिस्सेदारी खरीदी. उनके पास कंपनी के कुल 29,097,400    शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 601 करोड़ है. दिसंबर तिमाही में शेयर का भाव 173 रुपये से बढ़कर 200 रुपये हो गया. यानी प्रति शेयर 27 रुपये की बढ़त दर्ज की गई. राकेश झुनझुनवाला ने इस शेयर के जरिए दिसंबर तिमही में 78.56 करोड़ रुपये कमाए.

NALCO

राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में पीएसयू सेक्टर के मेटल स्टॉक NALCO में 1.4 फीसदी नई हिस्सेदारी खरीदी थी. उनके पास कंपनी के कुल 25,000,000 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 255 करोड़ है. दिसंबर तिमाही में शेयर का भाव 93 रुपये से बढ़कर 101 रुपये हो गया. यानी प्रति शेयर 8 रुपये की बढ़त दर्ज की गई. राकेश झुनझुनवाला ने इस शेयर के जरिए दिसंबर तिमही में 20 करोड़ रुपये कमाए.

Indiabulls Real Estate

Rakesh Jhunjhunwala ने सितंबर तिमाही में Indiabulls Real Estate में 1.1 फीसदी नई हिस्सेदारी खरीदी थी. उनके पास कंपनी के कुल 5,000,000 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 79.4 करोड़ है. दिसंबर तिमाही में शेयर का भाव 150 रुपये से बढ़कर 158 रुपये हो गया. यानी प्रति शेयर 8 रुपये की बढ़त दर्ज की गई. राकेश झुनझुनवाला ने इस शेयर के जरिए दिसंबर तिमही में 4 करोड़ रुपये कमाए.

Federal Bank 

Federal Bank पर भरोसा जताते हुए राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में हिस्सेदारी 2.8 फीसदी से बढ़ाकर 3.7 फीसदी कर दी. उनके पास कंपनी के 75,721,060 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 670 करोड़ रुपये है. दिसंबर तिमाही में शेयर का भाव 84 रुपये से घटकर 83 रुपये हो गया. यानी प्रति शेयर 1 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. राकेश झुनझुनवाला ने इस शेयर के जरिए दिसंबर तिमही में 7.5 करोड़ रुपये गंवा दिए.

SAIL

SAIL पर भरोसा जताते हुए राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) ने सितंबर तिमाही में हिस्सेदारी 1.4 फीसदी से बढ़ाकर 1.8 फीसदी कर दी. उनके पास कंपनी के 72,500,000 शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्यू 796 करोड़ रुपये है. दिसंबर तिमाही में शेयर का भाव 114 रुपये से घटकर 107 रुपये हो गया. यानी प्रति शेयर 7 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. राकेश झुनझुनवाला ने इस शेयर के जरिए दिसंबर तिमाही में 50.7 करोड़ रुपये गंवा दिए.