Rakesh Jhunjhunwala Portfolio Stock: शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने दिग्गज मेटल कंपनी SAIL में अपनी हिस्सेदारी में बड़ी कटौती की है. कंपनी द्वरा बीएसई पर दी गई सूचना के अनुसार राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 0.7 फीसदी घटा दी है. सितंबर तिमाही में उनकी हिस्सेदारी 1.8 फीसदी थी, जो घटकर अब 1.1 फीसदी के करीब रह गई है. राकेश झुनझुनवाला ने इस कंपनी में इसी वित्त वर्ष की जून तिमाही में पहली बार निवेश किया था. बता दें कि SAIL के स्टॅक ने बीते 1 साल में 57 फीसदी का रिटर्न दिय है. लेकिन सितंबर तिमाही के दौरान शेयर में गिरावट दर्ज हुई थी.

बेचे 2.75 करोड़ शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राकेश झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमही में SAIL के करीब 2.75 करोड़ शेयर बेच दिए. सितंबर तिमाही में उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 72,500,000 स्टॉक थे. जबकि दिसंबर तिमाही में घटकर 45,000,000 स्टॉक रह गए. यानी उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 2.75 करोड़ शेयर घट गए. जून तिमाही में उन्होंने कंपनी में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी. सितंबर तिमाही में हिस्सेदारी 0.4 फीसदी बढ़ाकर 1.8 फीसदी कर ली थी.

सितंबर तिमाही में शेयर गिरा

SAIL के स्टॉक में सितंबर तिमाही में गिरवट देखने को मिली थी. जून के अंत में शेयर का भाव 131 रुपये था, जो सितंबर के अंत में 114 रुपये पर आ गया. यानी जुलाई से सितंबर के दौरान SAIL में 17 रुपये की गिरावट आई. इस तिमाही में राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में कंपनी के 72,500,000 स्टॉक थे. इस लिहाज से 3 महीने में उन्हें 123 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.

इन कंपनियों में भी घटाई हिस्सेदारी

दिसंबर तिमाही के लिए अपडेट के अनुसार राकेश झुनझुनवाला ने Aptech Ltd. में 0.3 फीसदी  हिस्सेदारी घटाकर 23.4 फीसदी कर ली है. उनके पास कंपनी के अब 9,668,840 शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 386 करोड़ रुपये है. Jubilant Ingrevia Ltd. में उन्होंने 0.8 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. उनके पास अब 450 करोड़ वैल्यू के 7,520,000 शेयर हैं. Mandhana Retail Ventures में उन्होंने सबसे बड़ी बिकवाली की है. उनकी हिस्सेदारी कंपनी में 7.4 फीसदी से घटकर 1 फीसदी के नीचे आ गई है. TARC Ltd. में भी उनकी हिस्सेदारी 1.6 फीसदी से घ्टकर 1 फीसदी के नीचे आ गई है.