Metal Stock: PSU मेटल स्टॉक नेशनल एल्यूमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) का शेयर आज 1 साल के हाई पर पहुंच गया है. वैसे भी NALCO का शेयर बीते 1 साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. हालांकि शेयर के तुरंत चर्चा में आने की वजह हैं बाजार के दिग्गज एक्सपर्ट राकेश झुनझुनवाला. राकेश झुनझुनवाला ने सितंबर तिमाही में NALCO के शेयर अपने पोर्टफोलियो में जोड़े हैं. यह शेयर उनके पोर्टफोलियो में पहली बार शामिल हुआ है. जून तिमाही की शेयर होल्डिंग पैटर्न के अनुसार यह स्टॉक उनके पास नहीं था. फिलहाल झुनझुनवाला की निवेश की खबर आने के बाद ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने शेयर का टारगेट बढ़ा दिया है.

बिग बुल ने खरीदे 2.5 करोड़ शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राकेश झुनझुनवाला के नए शेयर होल्डिंग पैटर्न को देखें तो सितंबर तिमाही में उन्होंने NALCO में 1.4 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के करीब 2.5 करोड़ शेयर हैं. जिनकी करंट वैल्यू 261.1 करोड़ रुपये है. सितंबर तिमाही में उनके पोर्टफोलियो में शामलि होने वला यह दूसरा स्टॉक है. इसके पहले उन्होंने Canara Bank में भी 1.6 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. उनके पास बैंक के करीब 2.9 करोड़ शेयर हैं.

निवेशकों के लिए मल्टीबैगर स्टॉक

NALCO का शेयर निवेशकों के लिए बीते 1 साल में मल्टीबैगर साबित हुआ है. NALCO ने 1 साल में करीब 250 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर 30 रुपये से बढ़कर 104 रुपये पर पहुंच गया. वहीं इस साल अबतक की बात करें तो शेयर ने 136 फीसदी रिटर्न दिया है. फिलहाल जेपी मॉर्गन ने शेयर का टारगेट 46 रुपये से बढ़कर 104 रुपये कर दिया है. वहीं इसमें ब्रोकरेज ने रेटिंग भी बढ़ाई है. शेयर के लिए रेटिंग अंडरवेट से बढ़ाकर न्यूट्रल कर दी है.