Rakesh Jhunjhunwala portfolio: शेयर बाजार के दिग्गज खिलाड़ी राकेश झुनझुनवाला ने एक और बड़ा दांव खेला है. भारत के वॉरेन बफे कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला ने पब्लिक सेक्टर के केनरा बैंक (Canara Bank) में हिस्सेदारी खरीदी है. उन्होंने बैंक के 28850000 शेयर यानी करीब 1.59 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. Canara Bank ने स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर लेटेस्ट शेयर होल्डिंग पैटर्न के बारे में जानकारी दी है. केनरा बैंक के स्टॉक में मंगलवार को 2 फीसदी तेजी रही और यह 160 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.

जून तिमाही में तीसरा बड़ा दांव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जून तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न पर नजर डालें तो केनरा बैंक तीसरी कंपनी है, जिसमें राकेश झुनझुनवाला ने नया निवेश किया है. केनरा बैंक अलावा उन्होंने स्टील अथॉरिटी आफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) और Indiabulls Housing Finance में नया निवेश किया है. झुनझुनवाला ने SAIL के 57,500,000 शेयर खरीदे हैं और उनकी इसमें 1.4 फीसदी हिस्सेदारी है. वहीं Indiabulls Housing Finance में उन्होंने 2.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी के उनके पास 10,000,000 शेयर हैं.

किन कंपनियों में बढ़ाई या घटाई हिस्सेदारी

राकेश झुनझुनवाला ने जून तिमाही में Edelweiss Financial Services Ltd. में अपनी हिस्सेदारी 0.4 फीसदी बढ़ाकर 1.6 फीसदी कर ली है. फेडरल बैंक में उन्होंने 0.38 फीसदी हिस्सेदारी बढ़ाई है. वहीं Titan Company में करीब 0.3 फीसदी हिस्सेदारी घटाकर 4.8 फीसदी कर ली है. Titan के उन्होंने करीब 22.5 लाख शेयर बेच दिए.

वहीं Crisil Ltd. में पहले की तरह हिस्सेदारी 5.5 फीसदी बनाए रखी है. Lupin Ltd. पर भी भरोसा जताते हुए पहले की तरह 1.6 फीसदी स्टेक बरकरार रखा है. NCC, Rallis India और Jubilant Ingrevia में भी उन्होंने ना तो शेयर खरीदे हैं और ना ही बेचे हैं.

Autoline Industries में उन्होंने 1.03 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है. Tata Motors में 0.15 फीसदी और Aptech लिमिटेड में 0.04 फीसदी हिस्सेदारी कम की है.

Canara Bank: 1 साल में 46% रिटर्न

Canara Bank ने बीते 1 साल में करीब 46 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 107 रुपये से बढ़कर 156 रुपये पहुंच गया. वहीं इस साल बैंक का रिटर्न 17 फीसदी के आस पास रहा है. हालांकि बीते 5 साल का रिटर्न निगेटिव में रहा है. साल 2010 के नवंबर में शेयर 700 रुपये के पार चला गया था. इसमें 1 साल पहले तक बड़ी गिरावट देखने को मिली थी.