Rakesh Jhunjhunwala Metro Brands ipo: फुटवियर क्षेत्र की खुदरा कंपनी मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने आईपीओ की मंजूरी दे दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी को चर्चित निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का सपोर्ट हासिल है. सोमवार को मेट्रो ब्रांड्स (Metro Brands) सहित 10 कंपनियों को आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के माध्यम से धन जुटाने की मंजूरी दे दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की आईपीओ के जरिए 1000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. कंपनी ने कहा है कि वह नए शेयरों की पेशकश से हासिल राशि का इस्तेमाल मेट्रो, मोची, वॉकवे और क्रॉक्स ब्रांड के तहत नए स्टोर खोलने और सामान्य कंपनी कामकाज के लिए करेगी. मार्च, 2021 तक 29 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 134 शहरों में कंपनी के 586 स्टोर ऑपरेशन में थे. कंपनी ने 1955 में मुंबई में मेट्रो ब्रांड के तहत अपना पहला स्टोर खोला, और तब से पुरुषों, महिलाओं, यूनिसेक्स और बच्चों सहित पूरे परिवार के लिए ब्रांडेड प्रोडक्ट्स की एक बड़ी रिटेल चेन खड़ी करके, सभी जूते की जरूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में विकसित हुआ है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

मेट्रो ब्रांड्स के अलावा इन कंपनियों को भी मिली मंजूरी

मेट्रो ब्रांड्स के अलावा दूसरी कंपनियों को भी सोमवार को सेबी से मंजूरी मिली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अन्य कंपनियों में एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज, इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया, इंडिया1 पेमेंट्स, हेल्थियम मेडटेक, वीएलसीसी हेल्थ केयर, मेट्रो ब्रांड्स और गोदावरी बायोरिफाइनरीज शामिल हैं. इन 10 कंपनियों ने अगस्त और सितंबर के बीच सेबी के पास आईपीओ से संबंधित दस्तावेज दाखिल किए थे. उन्हें 22-26 नवंबर के दौरान नियामक से आईपीओ के लिए ‘निष्कर्ष पत्र’ मिला. मसौदा दस्तावेजों के अनुसार, खाद्य तेल कंपनी जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया आईपीओ के माध्यम से 2,500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, इसमें पूरी तरह से कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री (ओएफएस) की पेशकश होगी.

डेटा पैटर्न (इंडिया) के आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नये शेयर और प्रवर्तकों एवं व्यक्तिगत बिक्री करने वाले शेयरधारकों द्वारा ओएफएस के जरिये 60,70,675 इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल होगी.बाजार सूत्रों के अनुसार, कंपनी के आईपीओ से 600-700 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है. मैपमाईइंडिया के आईपीओ में पूरी तरह से मौजूदा शेयरधारकों और प्रवर्तकों द्वारा 75,47,959 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल होगी.

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज का आईपीओ से 800 करोड़ जुटाने की योजना 

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज ने आईपीओ के माध्यम से 800 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है, जो पूरी तरह से प्रवर्तकों और अन्य शेयरधारकों द्वारा इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश के रूप में होगा. घरेलू उपभोक्ता उपकरण खुदरा श्रृंखला इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ में 500 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों की बिक्री शामिल है. इंडिया1 पेमेंट्स लिमिटेड के आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर और प्रवर्तकों एवं निवेशकों द्वारा 1,03,05,180 इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है.

हेल्थियम मेडटेक के आईपीओ में 390 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयर की बिक्री और प्रवर्तक एवं मौजूदा शेयरधारक द्वारा 3.91 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश शामिल है. वीएलसीसी हेल्थ केयर के आईपीओ में 300 करोड़ रुपये के नये इक्विटी शेयरों की बिक्री और प्रवर्तकों तथा मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 89.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है.