Stocks to Buy: शेयर बाजार में आपका पैसा आपको प्रॉफिट कमा कर दे सकता है. लेकिन यहां हमेशा अलर्ट रहने की जरूरत है क्योंकि गलत शेयर में इन्वेस्ट करने पर प्रॉफिट लॉस में भी बदल सकता है. शेयर बाजार (Share market) में खरीदारी करने के लिए मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने आज 2 (21 जनवरी, 2022) दमदार शेयरों को चुना है. ये दोनों शेयर शॉर्ट टर्म में आपको बेहतर रिटर्न दे सकते हैं. अगर आप भी यहां दांव लगाने की सोच रहे हैं तो इन दोनों शेयरों में खरीदारी सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विकास सेठी को पसंद हैं ये Stocks

मार्केट एक्सपर्ट विकास सेठी ने F&O market मार्केट से Rain Industries Limited और कैश मार्केट से Suprajit Engineering पर खरीदारी की राय दी है. उन्होंने कहा कि शेयर बाजार में प्रॉफिट के लिए इनके स्टॉक में पैसा लगाया जा सकता है. 

Rain Industries में खरीदारी

यह कंपनी सीमेंट का कारोबार करती है. जिसमें इसकी 4 मिलियन टन की कैपेसिटी है. वहीं इसका एल्यूमीनियम इंडस्ट्री से जुड़ा बिजनेस भी है. एल्यूमीनियम की कीमतों में कोई गिरावट नहीं है इसलिए उम्मीद है कि कंपनी का अच्छा प्रदर्शन जारी रहेगा.

कैसे रहे रिजल्ट?

कंपनी के वैल्यूएशंस बहुत सस्ते हैं. Half year खत्म हो चुका है चुका है जिसमें कंपनी ने 500 करोड़ का PAT (Profit After Tax) घोषित किया है. वहीं FY-22 में 1000 से 1200 करोड़ रुपये का PAT हो सकता है. इसका स्टॉक 6-7 के PE मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है. कंपनी में FII और DII की हिस्सेदारी करीब 15 फीसदी है. सितंबर तिमाही में भी Rain Industries का अच्छा रिजल्ट रहा. 

CMP - 231.55    

Target - 245

Stop Loss - 225

Suprajit Engineering पर दी राय

एक्सपर्ट ने दूसरा स्टॉक इंजीनियरिंग सेक्टर का दिया है जो एक ऑटो कंपोनेंट कंपनी है. यह खासतौर से ऑटो केबल, स्पीडोमीटर और हैलोजन बल्ब के लिए जानी जाती है. इसके प्रमुख क्लाइंट्स में मारुति, टीवीएस, Volkswagen आदि कंपनियां हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इसके फंडामेंटल काफी मजबूत हैं. कंपनी का रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉइड (ROCE) 19-20 फीसदी है वहीं ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन करीब 16-17 फीसदी है. Debt-equity ratio सिर्फ 0.27 फीसदी है जिसे कंपनी लगातार कम कर रही है. सितंबर तिमाही में इसके अच्छे नतीजे रहे. कंपनी में FII और DII की हिस्सेदारी करीब 16-17 फीसदी है. विकास सेठी ने इस स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी.    

Suprajit Engineering - Buy

CMP - 433.70

Target - 450

Stop Loss - 425