IRCTC की तरह Indian Railways से जुड़ी एक और कंपनी के शेयर बिक्री के लिए आने वाले हैं. सरकार रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में 15 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. इस शेयर बिक्री पेशकश (Share sale offer) को व्यवस्थित ढंग से पूरा करने के लिए सरकार ने मर्चेंट बैंकर से आवेदन मांगें हैं. निवेश और लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (Dipam) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर आवेदन मंगाए हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिसूचना के मुताबिक सरकार की मंशा RVNL के चुकता पूंजी वाले शेयरों में अपनी 87.84 प्रतिशत शेयरधारिता में से 15 प्रतिशत हिस्से का विनिवेश (Disinvestment) करने की है. शेयरों की यह बिक्री शेयर बाजारों में बिक्री पेशकश के जरिये होगी.

इसके प्रबंधन के लिए सरकार 3 मर्चेंट बैंकरों की नियुक्ति करेगी. मर्चेंट बैंकर को समय पर सरकार को सलाह देने और बिक्री पेशकश के लिए प्रक्रियाएं तय करने की जिम्मेदारी उठानी होगी, ताकि सरकार को सबसे अच्छा रिटर्न मिले. 

इसके अलावा उसे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोडशो, बाजार सर्वेक्षण और निवेशकों के साथ बैठक करनी होगी. BSE पर आरवीएनएल का शेयर शुक्रवार को 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18.80 रुपये पर बंद हुआ. मौजूदा दर पर 15 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से सरकारी खजाने में 580 करोड़ रुपये आएंगे.

बता दें कि एक और रेलवे कंपनी का IPO बाजार में हिट करने वाला है. यह कंपनी सार्वजनिक क्षेत्र की रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (RailTel Corporation of India Ltd) है. कंपनी ने IPO के लिए Sebi के पास अप्‍लाई कर दिया है. कंपनी की योजना इस ऑफर से 700 करोड़ रुपये जुटाने की है. मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास दाखिल दस्तावेजों के मुताबिक IPO के तहत सरकार कंपनी में अपने 8.66 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश करेगी.

Zee Business Live TV

PSU कंपनी ने 29 सितंबर को ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्‍पेक्‍टस (DRHP) जमा किया है. Railtel कैटेगरी वन की मिनीरत्न कंपनी है. कंपनी टेलीकॉम नेटवर्क और इंफ्रा सर्विसेज उपलब्‍ध कराती है. कंपनी की अलग सिस्‍टम इंटिग्रेटेड सर्विसेज हैं. उसका रेलवे लाइन के साथ-साथ बिछे ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क पर विशेष अधिकार है.