Radhakishan Damani Latest portfolio: शेयर बाजार की चाल सेंटीमेंट्स और खबरों से तय होती है. लेकिन, किसी शेयर की चाल दिग्गजों के निवेश और उनकी होल्डिंग से तय होती है. यही वजह है कि राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) और राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जैसे दिग्गजों के पोर्टफोलियो पर सभी निवेशकों की नजर रहती है. हाल ही में राधाकिशन दमानी ने अपने पोर्टफोलियो में बदलाव किया है. दमानी ने अपने शेयरों में कुछ फेरबदल किया है. दो शेयर में लगभग पूरी हिस्सेदारी बेचकर वह निकल चुके हैं. वहीं, दो कंपनी में उन्होंने होल्डिंग घटाई है. वहीं, एक शेयरों में मामूली हिस्सेदारी बढ़ाई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani Investment) ने जून तिमाही में कुछ शेयरों में मुनाफावसूली की. Trendlyne के मुताबिक, दमानी ने एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मामूली रूप से बढ़ाई है. दमानी के पास जून तिमाही के अंत में 24 शेयर थे और उनकी नेटवर्थ 145,631.4 करोड़ रुपए है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

किन शेयरों में कम की हिस्सेदारी?

दमानी ने अपने पोर्टफोलियो (Damani Portfolio stock list) में शामिल Foods & Inns की होल्डिंग में से 1 फीसदी शेयर कम कर दिए हैं. अब कंपनी में उनकी बहुत मामूली हिस्सेदारी बची है. मार्च के अंत में उनके पास कंपनी के 23,76,000 इक्विटी शेयर यानी 4.72 फीसदी हिस्सेदारी थी. मार्च से जून के बीच शेयर ने करीब 15 फीसदी का रिटर्न भी दिया. लेकिन, अब उन्होंने शेयर बेच दिए हैं. इसके अलावा दमानी ने Prozone Intu Properties में भी अपनी हिस्सेदारी घटाई है. 30 जून को उनकी होल्डिंग 1 फीसदी से भी कम थी. वहीं, मार्च तिमाही में उनके पास कंपनी के 1,92,50,00 इक्विटी शेयर यानी 1.26 फीसदी हिस्सेदारी थी. साल 2021 में ये स्टॉक अब तक 70 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.

किसमें कितनी हिस्सेदारी

दमानी की Bright Star Investments ने जून तिमाही में Metropolis Healthcare में 64,000 शेयर बेचे हैं. मार्च में कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.74 फीसदी से घटकर 1.61 फीसदी रह गई है. उनकी इनवेस्टमेंट फर्म ने साथ ही Blue Dart Express में मुनाफावसूली की. जून तिमाही के अंत में दमानी के पास कंपनी के 3,98,770 शेयर यानी 1.96 फीसदी हिस्सेदारी थी. उन्होंने अप्रैल से जून के बीच 67,000 शेयर बेचे. दमानी की कंपनी Derive Trading ने जून तिमाही में United Breweries के करीब 40,000 शेयर खरीदे हैं. इस तरह उनके पास अब कंपनी के 32,44,109 इक्विटी शेयर हैं.

1 लाख 45 हजार करोड़ रुपए की नेटवर्थ

राधाकृष्ण दमानी भारत के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी नेटवर्थ 1 लाख 45 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा है. उनकी लिस्टेड सुपरमार्केट चैन एवेन्यू सुपरमार्ट्स देशभर में 221 DMart स्टोर्स का संचालन करती है. DMart के फाउंडर राधाकिशन दमानी रिटेल बिजनेस के किंग माने जाते हैं. लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शेयर बाजार में निवेशक के तौर पर की थी. लेकिन एक आइडिया आया और महज 24 घंटे में उनकी किस्मत बदल गई.

STOCK HOLDER NAME HOLDING VALUE (RS.) QTY HELD JUN 2021 CHANGE % JUN 2021 HOLDING % MAR 2021 %
3M India Ltd. BRIGHT STAR INVESTMENTS PVT LTD, BRIGHT STAR... 402.8 Cr 166,700 0% 1.5% 1.5%
Advani Hotels & Resorts (India) Ltd. RADHAKISHAN DAMANI - - - - -
Andhra Paper Ltd. Bright Star Investments Pvt. Ltd, Bright Star... 13.2 Cr 500,000 0% 1.3% 1.3%
Astra Microwave Products Ltd. RADHAKISHAN S DAMANI 16.0 Cr 896,387 0% 1.0% 1.0%
Avenue Supermarts Ltd. Shrikantadevi Radhakishan Damani, Radhakishan... 140,543.1 Cr 422,159,156 0% 65.2% 65.2%
BF Utilities Ltd. Radhakishan Shivkishan Damani 23.1 Cr 491,000 Filing Awaited - 1.3%
Blue Dart Express Ltd. Bright Star Investments Pvt Ltd 276.2 Cr 465,770 Filing Awaited - 2.0%
Camlin Fine Sciences Ltd. Bright Star Investments Pvt. Ltd. - - - - -
Delta Corp Ltd. RADHAKISHAN S DAMANI - - - - -
Foods & Inns Ltd. RADHAKRISHAN S DAMANI - - Below 1% - 4.7%
India Cements Ltd. RADHAKISHAN S DAMANI & GOPIKISHAN S DAMANI,... 757.9 Cr 39,277,768 Filing Awaited - 12.7%
Jubilant Foodworks Ltd. Derive Trading And Resorts Private Limited - - - - -
Kaya Ltd. Radhakishan S Damani - - - - -
Mangalam Organics Ltd. Radhakishan S Damani 14.9 Cr 186,187 0% 2.2% 2.2%
Metropolis Healthcare Ltd. Bright Star Investments Pvt Ltd, Bright Star... 250.8 Cr 891,274 Filing Awaited - 1.7%
Prozone Intu Properties Ltd. Radhakishan Damani 6.7 Cr 1,925,000 Filing Awaited - 1.3%
Simplex Infrastructures Ltd. RADHAKISHAN S DAMANI - - - - -
Spencer's Retail Ltd. Radhakishan S Damani - - - - -
Sundaram Finance Holdings Ltd. BRIGHT STAR INVESTMENT PRIVATE LIMITED 20.1 Cr 2,630,434 Filing Awaited - 1.7%
Sundaram Finance Ltd. BRIGHT STAR INVESTMENTS PRIVATE LIMITED, Bright... 695.9 Cr 2,630,434 Filing Awaited - 2.4%
Trent Ltd. Derive Trading And Resorts Private Limited, DERIVE... 497.4 Cr 5,421,131 0% 1.5% 1.5%
TV18 Broadcast Ltd. Bright Star Investments Pvt Ltd, Bright Star... - - - - -
United Breweries Ltd. DERIVE TRADING AND RESORTS PRIVATE LIMITED 461.0 Cr 3,244,109 0.0% 1.2% 1.2%
VST Industries Ltd. Derive Trading and Resorts Private Limited, Bright... 1,684.3 Cr 4,657,118 0% 30.2% 30.2%

कैसे करते हैं शेयर बाजार से कमाई?

दमानी के मुताबिक, किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसकी वित्तीय स्थिति जरूर देख लें. देख लें कि कहीं कंपनी पर ज्यादा कर्ज तो नहीं है. किसी भी शेयर में छोटी अवधि के लिए पैसा लगाने से बचें. एक सेक्टर के बजाए हर सेक्टर के अच्छे शेयरों पर नजर रखें. शेयर खरीदने से पहले तय कर लें कि उन्हें कब बेचा जाए. बाजार में आने के पहले यह जरूर तय कर लें कि आपको कितनी रकम के साथ निवेश करना है.