Best Stocks To Buy: शेयर बाजार का वैल्युएशन हाई है. मौजूदा वैल्यूएशन पर निवेशक भी बाजार में पैसा लगाने को लेकर सतर्क हैं. जानकार आने वाले कुछ सेशन में बाजार में उतार चढ़ाव की आंशका जताते हुए क्वालिटी शेयरों में ही निवेश की सलाह दे रहे हैं. ऐसे में बेहतर है कि आप उन शेयरों पर नजर रखें, जिनमें तिमाही प्रदर्शन के बाद रिकवरी के या आगे ग्रोथ आने की उम्मीद बनी हो. अर्निंग सीजन में कंपनियां ​फाइनेंशियल रिजल्ट जारी कर रही है, जिसके आधार पर ब्रोकरेज हाउस उनके ग्रोथ को लेकर अपनी सलाह बना रहे हैं. जिनमें आगे मजबूत ग्रोथ दिखने की उम्मीद है, उनमें वे निवेश की भी सलाह दे रहे हैं. हमने यहां ऐसे ही कुछ शेयरों की जानकारी दी है, जिनमें आगे अच्छा रिटर्न मिल सकता है.

PVR

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लीडिंग मल्टीप्लेक्स चेन PVR में ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 1900 रुपये रखा है. सोमवार को शेयर 1727 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि देशभ्ज्ञर में मल्टीप्लेक्स बंद रहने से सितंबर तिमाही के नतीजे कमजोर रहे हैं. हालांकि अब आगे धीरे धीरे थिएटर ओपेन होने हैं. PVR इस पोजिशन में है कि वह इसका फायदा उठा सके. आगे FY2023E-FY2024E के दौरान रेवेन्यू ग्रोथ मजबूत रहने की उम्मीद है. कंपनी का मुनाफा भी बढ़ेगा. सितंबर तिमाही के दौरान कंपनी ने अपना घाटा कम करके 153.13 करोड़ किया है. एक साल पहले की समान तिमाही में इसे 184.06 करोड़ का घाटा हुआ था. 

Inox Leisure (INOX)

INOX में ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज ने निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट 495 रुपये का रखा है. करंट प्राइस 418 रुपये के लिहाज से इसमें 18 फीसदी की ग्रोथ संभव है. कोविड 19 के बंदिशें लागू होने के चलते सितंबर तिमाही में Inox का प्रदर्शन कमजोर रहा है. कंपनी का रेवेन्यू 47.4 करोड़ रहा है. बॉक्स आफिस रेवेन्यू इसमें से 27 करोड़ का रहा है. EBITDA लॉस 38.6 करोड़ रहा है. नेट लॉस अनुमान से कम 87.6 करोड़ रहा है. शेयर का वैल्युएशन बेहद आकर्षक है. रीओपनिंग के चलते यहां से अच्छे रिटर्न की गुंजाइश है. 

Lemon Tree Hotels 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Lemon Tree Hotels में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए 70 रुपये का टारगेट रखा है. शेयर का करंट प्राइस 49.50 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में 41 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि कंपनी का 85 फीसदी बिजनेस डोमेस्टिक इंडियन ट्रैवलर्स से आता है. उम्मीद है कि आगे इंटरनेशनल ट्रैवल डिमांड में रिकवरी आएगी. FY21 में कंपनी 12 टॉडलर होटल आपरेट कर रही थी, जिसके पास कुल 1914 रूम थे. तिमाही दर तिमाही आधार पर कंनी का प्रदर्शन बेहतर हुआ है. ब्रोकरेज हाउस ने FY22E के लिए EBITDA अनुमान 16 फीसदी बढ़ा दिया है. 

L&T Technology Services

ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने L&T Technology Services में निवेश की सलाह दी है और शेयर के लिए टारगेट प्राइस 5900 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 4523 रुपये है. इस लिहाज से शेयर में 31 फीसदी रिटर्न संभव है. L&T Technology ने सितंबर तिमाही में मजबूत प्रदर्शन किया है. EBIT मार्जिन में हेल्दी इंप्रूवमेंट रहा है. क्लाइंट एडिशन, आफशोरिंग रेवेन्यू मिक्स और फ्री कैश फ्लो के फ्रंट पर भी सुधार देखने को मिला है. CC रेवेन्यू ग्रोथ तिमाही आधार पर 6 फीसदी और सालाना आधार पर 22.3 फीसदी रहा है.

(Disclaimer: हमने यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के हवाले से दी है. यह जी बिजनेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)