पीरामल एंटरप्राइजेज ने सोमवार को श्रीराम ट्रांसपोर्ट में 9.96 फीसदी की पूरी हिस्‍सेदारी बेच दी है. 'जी बिजनेस' को मिली एक्‍सक्‍लूसिव जानकारी के अनुसार यह खबर सुबह से ही चल रही थी कि पीरामल एंटरप्राइजेज ने अपनी हिस्‍सेदारी को लेकर ब्‍लॉक डील की है. बाद में कंपनी ने इसकी पुष्टि कर दी है. इसमें कंपनी ने सवा दो करोड़ शेयरों का सौदा किया है. 1 शेयर का भाव 1010 से 1027.25 रुपए है. इस सौदे का मूल्‍य 2315.5 करोड़ के करीब है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब खरीदी हिस्‍सेदारी

2013 में पीरामल एंटरप्राइजेज ने श्रीराम ट्रांसपोर्ट में हिस्‍सेदारी खरीदी थी. 723 रुपए प्रति शेयर के भाव पर कंपनी ने 1630 करोड़ रुपए का निवेश किया था. कंपनी को इस सौदे में 42 प्रतिशत का रिटर्न मिला है.

38 फीसदी रिटर्न

2013 में जब दोनों कंपनियों में यह सौदा हुआ था तब श्रीराम ट्रांसपोर्ट का शेयर 746.5 रुपए पर था जो अब बढ़कर 1032 रुपए पर पहुंच गया है. यानि शेयर के भाव 38 फीसदी बढ़ गए हैं. जून 2013 में पीरामल एंटरप्राइजेज के 1 शेयर का भाव 530.65 रुपए था जबकि अब उसके शेयर की कीमत 2080 रुपए पर पहुंच चुकी है. यानि 3.92 गुना का रिटर्न मिला है.

सौदे की 3 वजह

> पीरामल ने 2013-14 के आसपास श्रीराम समूह में 4600 करोड़ रुपए का निवेश किया था. लेकिन पीरामल के प्रमोटरों को श्रीराम का प्रबंधन नियंत्रित करने का मौका नहीं मिला. इससे वे नाखुश थे.

> दूसरी वजह यह भी है कि श्रीराम ट्रांसपोर्ट 100 फीसदी से अधिक का रिटर्न भी दे चुकी है. यानि पीरामल ने जो रकम निवेश की थी वह बढ़कर दोगुनी हो चुकी है.

> श्रीराम समूह IDFC के साथ मिलकर बैंकिंग सेक्‍टर में उतरना चाह रहा था लेकिन यह डील नहीं हो पाई.