• होम
  • तस्वीरें
  • बैंक शेयरों में निवेश करने वाली 5 दमदार स्कीम, 5 साल में 2.5 गुना तक बढ़ा है पैसा

बैंक शेयरों में निवेश करने वाली 5 दमदार स्कीम, 5 साल में 2.5 गुना तक बढ़ा है पैसा

बाजार में कई इक्विटी सेक्टोरल फंड हैं जो अलग अलग सेक्टर के शेयरों में निवेश करते हैं. इन्हीं में एक इक्विटी सेक्टोरल बैंकिंग म्यूचुअल फंड. ये बैंक शेयरों में निवेश करते हैं.
Updated on: October 20, 2021, 03.11 PM IST
1/5

SBI Banking & Financial Services Fund

SBI बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड का 5 साल का रिटर्न 18.52 फीसदी CAGR रहा है. यहां 5 साल पहले 1 लाख रुपये किसी ने निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू 2.34 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रुपये की मंथली SIP की वैल्यू 5 लाख रुपये हो गई. (reuters)  

2/5

Tata Banking & Fin Services Fund

Tata बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड का 5 साल का रिटर्न 17.64 फीसदी CAGR रहा है. यहां 5 साल पहले 1 लाख रुपये किसी ने निवेश किया होगा तो उसकी वैल्यू 2.08 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रुपये की मंथली SIP की वैल्यू 4.65 लाख रुपये हो गई. (reuters)  

3/5

Taurus Banking & Financial Services Fund

Taurus बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड ने 5 साल में 16.56 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. यहां 5 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू 2.15 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रुपये की मंथली SIP की वैल्यू 4.75 लाख रुपये हो गई. (reuters)  

4/5

Sundaram Financial Services Opportunities Fund

Sundaram फाइनेंशियल सर्विसेज अपॉर्चूनिटी फंड ने 5 साल में 15.58 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. यहां 5 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू 2.06 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रुपये की मंथली SIP की वैल्यू 4.85 लाख रुपये हो गई. (reuters)  

5/5

ICICI Pru Banking and Financial Services Fund

ICICI प्रू बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड का 5 साल का रिटर्न 15.58 फीसदी CAGR रहा है. यहां 5 साल में 1 लाख रुपये की वैल्यू 2.03 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रुपये की मंथली SIP की वैल्यू 4.67 लाख रुपये हो गई. (image: pixabay)