• होम
  • तस्वीरें
  • इन शेयरों में 42% तक रिटर्न देने का दम, चेक करें टारगेट प्राइस 

इन शेयरों में 42% तक रिटर्न देने का दम, चेक करें टारगेट प्राइस 

Buy call on Stock: शेयर बाजार में सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद कई शेयरों में निवेश के मौके बन रहे हैं.
Updated on: November 10, 2021, 04.44 PM IST
1/5

Mishra Dhatu Nigam 

मिश्र धातु निगम लिमिटेड में ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI securities) ने 274 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 195 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 79 रुपये या करीब 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  (Image: Representational) 

2/5

Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI securities) ने 1,141 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 919 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 222 रुपये या करीब 24 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  (Image: Representational)

3/5

Angel One Ltd

एंजल वन लिमिटेड में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 1,750 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1240 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 510 रुपये या करीब 42 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.   (Image: Representational)    

4/5

Britannia Industries

ब्रिटानिया इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 4,500 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 3,696 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 804 रुपये या करीब 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.   (Image: Representational)  

5/5

Aurobindo Pharma Ltd

अरबिंदो फार्मा लिमिटेड में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 800 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 701 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 99 रुपये या करीब 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.   (Image: Representational)   (नोट: करंट प्राइस 10 नवंबर 2021 के बंद भाव पर लिया गया है.)    डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.