• होम
  • तस्वीरें
  • L&T, Indusind bank, Bajaj auto जैसे क्वालिटी स्टॉक दिखाएंगे दम; लगाएं पैसे, मिलेगा हाई रिटर्न

L&T, Indusind bank, Bajaj auto जैसे क्वालिटी स्टॉक दिखाएंगे दम; लगाएं पैसे, मिलेगा हाई रिटर्न

Diwali Share shopping: फेस्टिव सीजन के दौरान ब्रोकरेज हाउस ने कुछ क्‍वालिटी शेयरों में खरीदारी की सलाह दी है. 
Updated on: October 28, 2021, 03.24 PM IST
1/5

larsen & toubro 

लॉर्सन एंड टुब्रो में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 2175 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1821 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 354 रुपये या करीब 20 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल में इस शेयर में निवेशकों को 85 फीसदी का रिटर्न दिया है. (Image: Reuters) 

2/5

SBI life insurance

SBI लाइफ इंश्‍योरेंस में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 1500 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1171 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 329 रुपये या करीब 28 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. इस स्‍टॉक में निवेशकों को बीते एक साल में 51 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. (Image: Reuters)

3/5

IndusInd Bank

इंड्सइंड बैंक में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 1400 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 1171 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 215 रुपये या करीब 18 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. इस स्‍टॉक में निवेशकों को बीते एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. (Image: Reuters) 

4/5

Bajaj Auto

बजाज ऑटो में आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI securities) ने 4934 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 3713 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 1221 रुपये या करीब 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. इस स्‍टॉक में निवेशकों को बीते एक साल में 26 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. (Image: PTI) 

5/5

Mahindra Lifespace Developers 

महिंद्रा लाइफस्‍पेस डेवलपर्स में आईसीआईसीआई सिक्‍युरिटीज (ICICI securities) ने 339 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 276 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 63 रुपये या करीब 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. इस स्‍टॉक में निवेशकों को बीते एक साल में 215 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है. (Image: Representational) (डिस्‍क्‍लेमर: यहां निवेश सलाह ब्रोकरेज हाउसेस की ओर से दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)