• होम
  • तस्वीरें
  • इन शेयरों ने 1 साल में 150% से 330% दिया रिटर्न, अभी और आ सकती है तेजी, क्या आपके किया है निवेश

इन शेयरों ने 1 साल में 150% से 330% दिया रिटर्न, अभी और आ सकती है तेजी, क्या आपके किया है निवेश

1 साल की बात करें तो सेंसेक्स में 34 फीसदी की तेजी रही है. वहीं निफ्टी में 36 फीसदी रिटर्न मिला है. इस रैली में कई शेयरों ने निवेशकों का पैसा डबल और ट्रिपल कर दिया.
Updated on: November 25, 2021, 12.33 PM IST
1/5

HFCL

HFCL देश की टेलिकॉम कंपनी है. इस शेयर ने 1 साल के दौरान 330 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 18 रुपये से 78 रुपये हो गया है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज का शेयर के लिए 92 रुपये का टारगेट है. (PTI)  

2/5

Tata Elxsi

Tata Elxsi के शेयर ने 1 साल में 290 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 1537 रुपये से 5960 रुपये हो गया है. ब्रोकरेज हाउस ICICI सिक्योरिटीज का शेयर के लिए 6990 रुपये का टारगेट है. (reuters)  

3/5

Vedanta

Vedanta के शेयर ने 1 साल में 210 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 115 रुपये से 353 रुपये हो गया है. ब्रोकरेज हाउस Centrum Broking का शेयर के लिए 460 रुपये का टारगेट है. (image: pixabay)  

4/5

SAIL

SAIL के शेयर ने 1 साल में 156 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 43 रुपये से 110 रुपये हो गया है. ब्रोकरेज हाउस Centrum Broking ने शेयर के लिए 241 रुपये का टारगेट दिया है. (image: pixabay)  

5/5

Polycab India

Polycab India के शेयर ने 1 साल में 152 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर का भाव 152 रुपये से बढ़कर 2340 रुपये हो गया है. ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने शेयर के लिए 2710 रुपये का टारगेट दिया है. (image: pixabay)