• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: इन 4 शेयरों में 35% तक रिटर्न की उम्‍मीद, चेक करें टारगेट प्राइस

Stocks to Buy: इन 4 शेयरों में 35% तक रिटर्न की उम्‍मीद, चेक करें टारगेट प्राइस

Stocks to Buy: उतार-चढ़ाव भरे शेयर बाजार में बिजनेस अपडेट के बाद कुछ कंपनियों के शेयरों में ब्रोकरेज ने बाय या न्‍यूट्रल रेटिंग के साथ रिवाइज टारगेट प्राइस दिया है. 
Updated on: November 22, 2021, 05.25 PM IST
1/4

Nuvoco Vistas Corporation

नुवोको विस्‍टास कॉरपोरेशन लिमिटेड के शेयर में ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI securities) ने 645 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 515 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 130 रुपये या करीब 25 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational)   

2/4

ISGEC Heavy Engineering 

ISGEC हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर में ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI securities) ने 756 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 568 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 197 रुपये या करीब 35 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational)   

3/4

Hero Motocorp Ltd

हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड के शेयर में ICICI डायरेक्‍ट रिसर्च (ICICI Direct) ने 2,950 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. करंट प्राइस 2,640 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 310 रुपये या करीब 11 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस ने बाइंग रेंज 2730-2750 और स्‍टॉप लॉस 2639.9 रुपये दिया है. यह टारगेट एकसपाइयरी तक के लिए है. (Image: Representational) 

4/4

Wipro Limited

विप्रो लिमिटेड में मोतीलाल ओसवाल (Motilal oswal) ने 710 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की 'न्‍यूट्रल' रेटिंग दी है. करंट प्राइस 645 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 65 रुपये या करीब 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  (Image: Representational) (नोट: करंट प्राइस 22 नवंबर 2021 का है.)     डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.