• होम
  • तस्वीरें
  • TATA Motors के शेयरों ने निवेशकोंं को किया मालामाल, जानिए क्या है वजह

TATA Motors के शेयरों ने निवेशकोंं को किया मालामाल, जानिए क्या है वजह

टाटा मोटर्स (TATA Motors) के शेयरों ने मंगलवार को भी अच्छी तेजी बनी हुई है.
Updated on: January 12, 2021, 01.05 PM IST
1/5

टाटा मोटर्स को लेकर आई ये खबर

दरअसल, कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टेस्ला (Tesla) अपने वाहनों को भारत में बेचने लिए टाटा मोटर्स के साथ करार करने वाली. इसके तहत टेस्ला टाटा मोटर्स की मौजूदा फैसिलिटीज का इस्तेमाल कर सकेगी.    

2/5

टेस्ला ने जुटाई जानकारी

खबरों के मुताबिक टेस्ला ने टाटा मोटर्स में इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने को लेकर पूरी जानकारी जुटा ली है. कंपनी ने पाया कि सभी ऑटो कंपनियों की तुलना में टाटा के पास ही सबसे बेहतरीन इलेक्ट्रिक व्हीकल इन्फ्रास्ट्रक्चर है. हालांकि, इस बारे में अब तक दोनों कंपनियों की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.  

3/5

टाटा मोटर्स के शेयरों में तेजी बनी हुई है

टाटा मोटर्स के शेयरों में लगातार तेजी बनी हुई है. मंगलवार (12 जनवरी 2021) को शेयर 252 रुपये के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया. से 52 हफ्ते का रिकॉर्ड हाई है. सेामवार (11 जनवरी 2021) को टाटा मोटर्स के शेयर 6 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ 234 के आसपास ट्रेड कर रहे हैं. इसके पहले सोमवार को एनएसई पर टाटा मोटर्स के शेयर्स 12.64 फीसदी की बढ़त के साथ 223.20 रुपये पर पहुंच गए थे. बीएसई पर यह 11.11 फीसदी की बढ़त के साथ 220.10 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए थे. मार्च में न्यूनतम स्तर पर पहुंचने के बाद अब तक कंपनी के शेयरों में 250 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.  

4/5

इस वजह से आई तेजी

दरअसल, पिछले कुछ महीनों में टाटा मोटर्स के शेयरों में इस तेजी का सबसे बड़ा कारण कंपनी की वाहनों का सेल्स रहा है. टाटा मोटर्स के घरेलू और जेएलआर बिज़नेस ने उम्मीद से बेहतर परफॉर्म किया है. दिसंबर महीने में कंपनी का कुल डोमेस्टिक सेल 53,430 यूनिट रहा है. पिछले साल की समान अवधि की तुलना में यह 21 फीसदी ज्यादा है. टाटा मोटर्स के जेएलआर बिजनेस ने सोमवार को 2020 में सेल्स के आंकड़े भी जारी किया है. कोविड—19 महामारी की वजह से कंपनी के सेल्स पर बुरा प्रभाव पड़ा है. लेकिन, चीन में मजबूत सेल्स आंकड़े के दमपर कंपनी ने रिकवरी को लेकर उम्मीद जगाई है.  

5/5

जेएलआर में भी मजबूती

दिसंबर तिमाही तक रिटेल सेल्स का आंकड़ा 13.1 फीसदी बढ़कर 1,28,469 वाहनों पर पहुंच गया है. ​इसके पहली तिमाही में 1,13,569 वाहनों की ​ही बिक्री हुई थी. हालांकि, पिछले साल की सामान अवधि की तुलना में यह 9 फीसदी कम है. पिछली तिमाही में चीन के सेल्स आंकड़े पर नजर डालें तो यह बेहतर रहा है. इसमें 20.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. साल-दर-साल पर इसमें 19.1 फीसदी का इजाफा हुआ है.