• होम
  • तस्वीरें
  • Super 6 Stocks: मुनाफे कमाने के लिए तैयार है सुपर स्टॉक्स की लिस्ट, खरीदारी से पहले जान लें ट्रिगर

Super 6 Stocks: मुनाफे कमाने के लिए तैयार है सुपर स्टॉक्स की लिस्ट, खरीदारी से पहले जान लें ट्रिगर

बाजार में अलग-अलग ट्रिगर्स की वजह से अलग-अलग शेयरों में एक्शन देखने को मिलता है. ऐसे में किन शेयरों में ज्यादा कमाई हो सकती है, निवेशकों की नजर ऐसे शेयरों पर रहती है. अगर आप भी शेयर बाजार (Share Market) में ट्रेडिंग करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको आज के सुपर 6 स्टॉक्स देख लेने जरूरी है. इन शेयरों में पैसा लगाकर निवेशक दमदार कमाई कर सकते हैं. 
Written By: zeebiz
Updated on: June 24, 2022, 09.33 AM IST
1/6

Accenture

अमेरिकी कंपनी एक्सचेंजर ने हाल ही में अपने तिमाही नतीजे पेश किए हैं, जिसका असर निफ्टी के आईटी शेयरों पर देखने को मिलेगा. कंपनी ने पूरे साल के आय के गाइडेंस को 24-26 फीसदी से बढ़ाकर 25.5-26.5 फीसदी कर दिया है. 

2/6

Hero Motocorp

1 जुलाई से मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतें बढ़ा दी जाएंगी. कंपनी गाड़ियों की कीमतों में 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी करेगी और महंगाई, कमोडिटी प्राइस बढ़ने से दाम बढ़ाने का फैसला होगा. 

3/6

Tata Motors

सरकार ने टाटा नेक्सॉन ईवी में आग लगने के मामले में जांच के आदेश दिए हैं. अब डीआरडीओ इस मामले की जांच करेगा. ऐसे में टाटा मोटर्स के शेयर में एक्शन देखने को मिल सकता है. 

4/6

HUL

कंपनी के चेयरमैन नितिन परांजपे ने कंपनी की 89वीं AGM में कहा कि मार्केट ग्रोथ में कमी और वॉल्यूम ग्रोथ में गिरावट के बावजूद HUL कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखेगा. ऐसे में कंपनी के शेयर में हलचल देखने को मिल सकती है. 

5/6

Vedanta

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक ट्वीट किया है. ट्वीट के मुताबिक, Foxconn इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का विस्तार करेगी. सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग क्षमता का विस्तार करेगी और कंपनी की भारत में मैन्युफैक्चरिंग क्षमता विस्तार की योजना है.   

6/6

ONGC Ltd

सब्सिडियरी ONGC Videsh ने कोलंबिया में नए तेल कुएं की खोज की है. उराका-IX, CPO5 ब्लॉक, ललनोस बेसिन, कोलंबिया में तेल की खोज की है. ब्लॉक में ONGC विदेश का 70 % पार्टिसिपेटिंग हिस्सा है.