• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to buy: ये 5 शेयर दे सकते हैं 38% तक मुनाफा, ब्रोकरेज ने दिया टारगेट 

Stocks to buy: ये 5 शेयर दे सकते हैं 38% तक मुनाफा, ब्रोकरेज ने दिया टारगेट 

Stocks to buy for 2022: शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के बीच कई ऐसी कंपनियों के शेयर में खरीदारी के मौके बन रहे हैं. ब्रोकरेज ने कुछ शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
Updated on: January 18, 2022, 07.50 PM IST
1/5

Tech Mahindra

टेक महिंद्रा लिमिटेड के शेयर में एडलवाइस सिक्‍युरिटीज (Edelweiss Securities) ने 1825 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 1,662 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 163 रुपये या करीब 10 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

ICICI Bank Ltd

ICICI बैंक लिमिटेड के शेयर में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 1,100 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 823 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 277 रुपये या करीब 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

Macrotech Developers Ltd

मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड के शेयर में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 1,700 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 1,235 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 465 रुपये या करीब 38 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  (Image: Representational) 

4/5

HCL Technologies Limited

HCL टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर में एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securities) ने 1,600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 1,220 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 380 रुपये या करीब 31 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  (Image: Representational)

5/5

HDFC Bank Limited 

HDFC बैंक लिमिटेड के शेयर में एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securities) ने 1,985 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 1,528 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 457 रुपये या करीब 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  (Image: Representational)  (नोट: स्‍टॉक्‍स का करंट प्राइस 18 जनवरी 2022 का है.)       (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)