• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: ये 5 क्‍वालिटी शेयर कराएंगे बढ़िया कमाई, ब्रोकरेज का दांव; चेक करें टारगेट 

Stocks to Buy: ये 5 क्‍वालिटी शेयर कराएंगे बढ़िया कमाई, ब्रोकरेज का दांव; चेक करें टारगेट 

Stocks picks before Budget: कंपनियों के फंडामेंटल, टेक्निकल और बिजनेस आउटलुक के आधार पर ब्रोकेरज हाउस ने कई शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
Updated on: January 24, 2022, 10.04 PM IST
1/5

Biocon Ltd

बायोकॉन लिमिटेड के शेयर में एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securities) ने 425 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 372 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 53 रुपये या करीब 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

2/5

Persistent Systems Limited

प्रेसिसटेंट सिस्‍टम्‍स लिमिटेड के शेयर में एक्सिस सिक्‍युरिटीज (Axis Securities) ने 4820 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 4,065 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 53 रुपये या करीब 14 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

3/5

JSW Steel Ltd

JSW स्‍टील लिमिटेड के शेयर में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 790 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 620 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 755 रुपये या करीब 19 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.   (Image: Representational) 

4/5

SBI Life Insurance Company Ltd

SBI लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 1,600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 1,227 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 373 रुपये या करीब 30 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. (Image: Representational) 

5/5

Mphasis Ltd

Mphasis लिमिटेड के शेयर में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 3,900 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 2,935 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 965 रुपये या करीब 33 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.   (नोट: स्‍टॉक्‍स का करंट प्राइस 24 जनवरी 2022 का है.)       (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)