• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: 1 साल में यहां होगा तगड़ा मुनाफा! पैसे से पैसा बनाने के 5 दमदार आइडिया  

Stocks to Buy: 1 साल में यहां होगा तगड़ा मुनाफा! पैसे से पैसा बनाने के 5 दमदार आइडिया  

Stocks to buy: बाजार में हमेशा लंबी अवधि के नजरिए से निवेश आमतौर पर हमेशा दमदार रिटर्न देता है. साथ ही वेल्‍थ क्रिएशन भी होता है. Sharekhan ने लॉन्‍ग टर्म के नजरिए से अपने इन्‍वेस्‍टमेंट आइडिया में 5 स्‍टॉक्‍स को शामिल किया है और उन पर खरीदारी की सलाह दी है. 
Updated on: August 09, 2022, 07.44 AM IST
1/5

Persistent Systems Limited 

Persistent Systems के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4300 रुपये का है. 8 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 3,760 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 540 रुपये या करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Larsen & Toubro Limited 

LT के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2075 रुपये का है. 8 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 1,826 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 249 रुपये या करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Power Grid 

Power Grid के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 265 रुपये का है. 8 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 221 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 44 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

SRF Limited 

SRF के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2800 रुपये का है. 8 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 2,477 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 323 रुपये या करीब 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Axis Bank Ltd 

Axis Bank के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 940 रुपये का है. 8 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 746 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 194 रुपये या करीब 26 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)