• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: ये हैं 5 दमदार शेयर, 12 महीने में दिला सकते हैं 24% तक रिटर्न

Stocks to Buy: ये हैं 5 दमदार शेयर, 12 महीने में दिला सकते हैं 24% तक रिटर्न

Stocks to buy: अर्निंग्‍स सीजन के बीच बिजनेस आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें अगले 12 महीने में करंट प्राइस से 24 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है.  
Updated on: August 12, 2022, 07.34 AM IST
1/5

Lumax Auto Technologies Limited

Lumax Auto के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 268 रुपये का है. 11 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 231 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 37 रुपये या करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Zydus Lifesciences Ltd

Zydus Lifesciences के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 440 रुपये का है. 11 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 382 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 58 रुपये या करीब 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

3/5

Divi's Laboratories Ltd

Divi's Laboratories के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4900 रुपये का है. 11 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 3,955 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 945 रुपये या करीब 24 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

4/5

Bosch Ltd

Bosch के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 19795 रुपये का है. 11 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 17,415 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 2389 रुपये या करीब 14 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

HCL Technologies Ltd

HCL Technologies के शेयर में Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1140 रुपये का है. 11 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 962 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 178 रुपये या करीब 19 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)