• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to Buy: इन 5 स्‍टॉक्‍स में होगी तगड़ी कमाई! मिल सकता है 34% तक रिटर्न 

Stocks to Buy: इन 5 स्‍टॉक्‍स में होगी तगड़ी कमाई! मिल सकता है 34% तक रिटर्न 

Stocks to buy: अर्निंग्‍स सीजन के बीच बिजनेस आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउसेस ने कुछ स्‍टॉक्‍स में खरीदारी की सलाह दी है. इनमें करंट प्राइस से 34 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.  
Updated on: August 10, 2022, 07.39 AM IST
1/5

Aditya Birla Fashion and Retail Ltd 

ABFRL के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 370 रुपये का है. 8 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 277 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 277 रुपये या करीब 34 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

LIC Housing Finance Limited

LIC Housing Finance के स्‍टॉक पर Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 505 रुपये का है. 8 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 381 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 124 रुपये या करीब 33 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  

3/5

Dalmia Bharat Ltd 

Dalmia Bharat के शेयर में Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1,950 रुपये का है. 8 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 1,605 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 345 रुपये या करीब 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

4/5

Varun Beverages Ltd

Varun Beverages के शेयर में ICICI Direct ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1100 रुपये का है. 8 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 1,020 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 80 रुपये या करीब 8 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

5/5

Vinati Organics Ltd

Vinati Organics के शेयर में Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2,680 रुपये का है. 8 अगस्‍त 2022 को शेयर का भाव 2,230 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 450 रुपये या करीब 20 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)