• होम
  • तस्वीरें
  • Stocks to buy: ये शेयर 1 साल में कराएंगे तगड़ा मुनाफा! 40% तक रिटर्न की उम्‍मीद, देखें टारगेट 

Stocks to buy: ये शेयर 1 साल में कराएंगे तगड़ा मुनाफा! 40% तक रिटर्न की उम्‍मीद, देखें टारगेट 

Stocks to buy: बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने कुछ शेयरों पर 12 महीने से ज्‍यादा के नजरिए से खरीदारी की सलाह दी है.
Updated on: April 04, 2022, 11.39 AM IST
1/5

SBI 

SBI लिमिटेड के स्‍टॉक पर शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 650 रुपये का है. 1 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 508 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 142 रुपये या करीब 28 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

2/5

Power Grid Corporation

पावर ग्रिड कॉरपोरेशन लिमिटेड के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज हाउस शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 240 रुपये का है. 1 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 225 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर करीब 7 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

3/5

Cipla Ltd

सिप्‍ला लिमिटेड के शेयर में शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1150 रुपये का है. 1 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 1,019  रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 131 रुपये या करीब 13 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

4/5

Mahindra & Mahindra Limited

महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) लिमिटेड के शेयर में ब्रोकरेज फर्म शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1148 रुपये का है. 1 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 825 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 323 रुपये या करीब 40 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

5/5

Axis Bank Ltd

एक्सिस बैंक लिमिटेड के शेयर में शेयरखान ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट प्राइस 940 रुपये का है. 1 अप्रैल 2022 को शेयर का भाव 773 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 167 रुपये या करीब 22 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.  (डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)