• होम
  • तस्वीरें
  • कमाई वाले शेयर: इन 5 स्‍टॉक्‍स में मिल सकता है 44% तक रिटर्न, देखें टारगेट 

कमाई वाले शेयर: इन 5 स्‍टॉक्‍स में मिल सकता है 44% तक रिटर्न, देखें टारगेट 

Stocks to buy for 2022: बेहतर बिजनेस आउटलुक के आधार पर ब्रोकेरज हाउस ने कई शेयरों में निवेश की सलाह दी है.
Updated on: January 21, 2022, 08.03 PM IST
1/5

Trident 

Trident लिमिटेड के शेयर में मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने 73 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 64.85 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 8 रुपये या करीब 12 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  

2/5

Tata Communications

टाटा कम्‍युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर में ICICI सिक्‍युरिटीज (ICICI Securities) ने 1,680 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 1,377 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 303 रुपये या करीब 22 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  

3/5

Hindustan Unilever Ltd

हिंदुस्‍तान यूनिलीवर लिमिटेड के शेयर में एडलवाइस (Edelweiss) ने 2,960 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 2,330 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 660 रुपये या करीब 29 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.   

4/5

Asian Paints Ltd

एशियन पेंट्स लिमिटेड के शेयर में एडलवाइस (Edelweiss) ने 3,800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 3,278 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 522 रुपये या करीब 16 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  (Image: Representational) 

5/5

Sterlite Technologies Limited

स्‍टरलाइट टेक्‍नेालॉजीज लिमिटेड के शेयर में एडलवाइस (Edelweiss) ने 302 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. करंट प्राइस 209 रुपये के लिहाज से प्रति शेयर 93 रुपये या करीब 44 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.  (Image: Representational)  (नोट: स्‍टॉक्‍स का करंट प्राइस 21 जनवरी 2022 का है.)      (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयरों में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउसेस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)