• होम
  • तस्वीरें
  • दशहरा, दिवाली के पहले इन शेयरों की करें 'Shopping', बाद में होगी शानदार कमाई

दशहरा, दिवाली के पहले इन शेयरों की करें 'Shopping', बाद में होगी शानदार कमाई

आगे नवरात्र, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्यौहार शुरू हो रहे हैं. ऐसे में कंज्यूमर की ओर से डिमांड बढ़ने की उम्मीद है. कुछ सेक्टर को डिमांड बढ़ने का फायदा मिलेगा.
Updated on: September 30, 2021, 01.49 PM IST
1/5

Hindustan Unilever

HUL में ब्रोकरेज हाउस ने 3110 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है. शेयर का करंट प्राइस चेक करें तो यह अभी 2695 रुपये पर है. यानी इस शेयर में कुछ महीनों में ही इसमें प्रति शेयर 415 रुपये मुनाफा हो सकता है. जो 100 शेयर खरीदने पर 41500 रुपये होगा. (reuters)  

2/5

Relaxo Footwears

Relaxo Footwears में ब्रोकरेज हाउस ने खरीदारी की सलाह देते हुए लक्ष्य 1290 रुपये दिया है. करंट प्राइस देखें तो यह 1150 रुपये पर है. यानी इसमें प्रति शेयर 140 रुपये का फायदा हो सकता है. जो 100 शेयर खरीदने पर 14000 रुपये होगा. (reuters)  

3/5

SBI Cards and Payment Services

SBI Cards में ब्रोकरेज हाउस का टारगेट 1210 रुपये है. जबकि अभी यह शेयर 1025 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी इसमें प्रति शेयर 85 रुपये का फायदा हो सकता है. जो 100 शेयर खरीदने पर 8500 रुपये होगा. (image: pixabay)  

4/5

Safari Industries India

Safari Industries में ब्रोकरेज हाउस ने खरीद की सलाह देते हुए लक्ष्य 922 रुपये दिया है. शेयर का करंट प्राइस 870 रुपये है. यानी इसमें भी शॉर्ट टर्म में 52 रुपये प्रति शेयर मुनाफा कमा सकते हैं. जो 100 शेयर खरीदने पर 5200 रुपये होगा. (image: pixabay)  

5/5

Hero Motocorp

आटो स्टॉक Hero Motocorp में ब्रोकरेज हाउस ने 3400 रुपये का लक्ष्य रखा है. जबकि शेयर का करंट प्राइस 2850 रुपये है. इस लिहाज से प्रति शेयर 550 रुपये का फायदा हो सकता है. जो 100 शेयर खरीदने पर 55000 रुपये होगा. (reuters)