• होम
  • तस्वीरें
  • सरकार की इस स्कीम के जरिए खरीदें सस्ता सोना, मिलेगा अच्छा रिटर्न 

सरकार की इस स्कीम के जरिए खरीदें सस्ता सोना, मिलेगा अच्छा रिटर्न 

Sovereign Gold Bond Scheme 2020-21 Series-6: महंगे सोने के बीच एक बार फिर आपके पास बाजार से कम रेट में गोल्ड खरीदने का मौका है.
Updated on: August 29, 2020, 10.18 AM IST
1/5

इससे पहले 3 अगस्त को मिला था मौका

इससे पहले 3 अगस्‍त को खुली स्‍कीम में RBI ने ऑफर प्राइस 5,334 रुपए प्रति 10 ग्राम तय किया था. यह ऑफर 3 से 7 अगस्त 2020 के बीच आया था. इससे पिछली बार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2020-21 ऑफर का मूल्य 4,852 रुपए प्रति 10 ग्राम था. यह ऑफर 6 से 10 जुलाई के बीच आया था. बॉन्‍ड के लिए ऑनलाइन भुगतान करने वालों को 50 रुपए प्रति ग्राम की छूट मिलती है. (Image:Reuters)

2/5

बचा सकते हैं टैक्स 

घर में सोना खरीद कर रखने की बजाय अगर आप सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में निवेश करते हैं, तो आप टैक्‍स भी बचा सकते हैं. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के निवेश करने वाला व्यक्ति एक कारोबारी साल में अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. (Image:PTI)

3/5

अधिकतम कितना खरीद सकते हैं गोल्ड

कोई भी व्यक्ति या HUF एक कारोबारी साल में अधिकतम 4 किलो ग्राम सोने का बान्ड खरीद सकता है. ट्रस्ट या संगठन के लिए 20 किलोग्राम तय की गई है. इस योजना की मैच्‍योरिटी मियाद 8 साल है. (Image;Reuters)

4/5

मिलेगा 2.5 फीसदी ब्याज

आपको बता दें अगर फिर भी बॉन्ड बेचना चाहते हैं तो कम से कम 5 साल का इंतजार करना होगा और इस स्कीम के तहत निवेश पर 2.5 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा. (Image:Reuters)  

5/5

यहां से खरीद सकते हैं सॉवरेन गोल्ड

Sovereign Gold Bond को आप अपने बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, चुनिंदा पोस्ट ऑफिस,  नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) या बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) से खरीद सकते हैं.