• होम
  • तस्वीरें
  • Rakesh Jhunjhunwala के इन 6 शेयरों ने 'खामोशी' से भर दी जेब, 1 साल में 100% से 300% तक रिटर्न

Rakesh Jhunjhunwala के इन 6 शेयरों ने 'खामोशी' से भर दी जेब, 1 साल में 100% से 300% तक रिटर्न

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर अक्सर निवेशकों की नजर रहती है. उनके पोर्टफोलियो में शामिल कई शेयरों की चर्चा तो अक्सर होती रहती है तो कुछ की चर्चा बहुत कम होती है.
Updated on: October 04, 2021, 01.34 PM IST
1/6

Man Infraconstruction

राकेश झुनझुनवाला के पास Man Infraconstruction के 30 लाख शेयर हैं, जिनकी वैल्यू 34 करोड़ के करीब है. शेयर ने 1 साल में 302 फीसदी रिटर्न दिया है. इस साल का रिटर्न 232 फीसदी रहा है. (reuters)  

2/6

Firstsource Solutions

Firstsource Solutions ने 1 साल में 174 फीसदी रिटर्न दिया है. जबकि इस साल अबतक का रिटर्न 95 फीसदी रहा है. कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की करीब 1 फीसदी हिस्सेदारी है.  (reuters)  

3/6

Prakash Pipes

Prakash Pipes ने बीते 1 साल में 133 फीसदी रिटर्न दिया है. कंपनी के 312,500 शेयर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं, जिनकी वैल्यू 5 करोड़ रुपये है. (reuters)  

4/6

Orient Cement

Orient Cement के शेयर ने 1 साल में 165 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं इस साल अबतक शेयर में 82 फीसदी रिटर्न मिला है. कंपनी के 2,500,000 शेयर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं, जिनकी वैल्यू 40 करोड़ रुपये है. (representative image)  

5/6

Tarc Ltd

Tarc Ltd के शेयर ने 1 साल में 107 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं इस साल अबतक शेयर में 92 फीसदी रिटर्न मिला है. कंपनी के 10,000,000 शेयर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं, जिनकी वैल्यू 45 करोड़ रुपये है. (PTI)  

6/6

Anant Raj

Anant Raj के शेयर ने 1 साल में 116 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं इस साल अबतक शेयर में 192 फीसदी रिटर्न मिला है. कंपनी के 10,000,000 शेयर राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में हैं, जिनकी वैल्यू 79 करोड़ रुपये है. (reuters)