• होम
  • तस्वीरें
  • Rakesh JhunJhunwala ka share : Tata की इस कंपनी ने राकेश झुनझुनवाला को कराई बंपर कमाई, डबल हुए रेट

Rakesh JhunJhunwala ka share : Tata की इस कंपनी ने राकेश झुनझुनवाला को कराई बंपर कमाई, डबल हुए रेट

Rakesh Jhunjhunwala latest investment : शेयर बाजार के दिग्‍गज Investor राकेश झुनझुनवाला के Portfolio का एक शेयर 1 साल में दोगुने से ज्‍यादा बढ़ गया है. Tata Communications का ताजा रेट 1051 रुपए चल रहा है. जबकि बीते साल फरवरी में यह 393.15 रुपए चल रहा था. इस हिसाब से कंपनी ने 156% रिटर्न दिया. यानि अगर किसी Investor ने 1.5 लाख रुपए का निवेश किया है तो उसकी रकम 1 साल में बढ़कर 3,84,000 रुपए हो गई है. वहीं Sensex की बात करें तो यह बढ़कर 20.83 प्रतिशत और Nifty 21.48 प्रतिशत हो गया है.
Updated on: February 24, 2021, 09.36 AM IST
1/7

राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो

Rakesh Jhunjhunwala latest investment : BSE डेट के मुताबिक झुनझुनवाला ने दिसंबर तिमाही में Tata Communications के शेयर लिए थे. इसमें उनकी पत्‍नी रेखा का स्‍टेक 1.12% है. Mutual Funds ने भी कंपनी में स्‍टेक बढ़ा दिया है. MFs ने सितंबर तिमाही से दिसंबर तिमाही में हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 0.38 प्रतिशत से 0.41 प्रतिशत कर दी है. FII ने हिस्‍सेदारी बढ़ाकर 17.56 प्रतिशत से 17.65 प्रतिशत कर दी है. कंपनी का मार्केट कैप 28785 करोड़ रुपए है.

2/7

Q3 में यह था नेट प्राफिट

Rakesh Jhunjhunwala latest investment : Q3 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 5 गुना बढ़कर 309.41 करोड़ रुपए हो गया. Q2 में 386 करोड़ रुपए प्रॉफिट था. वहीं Q1 में प्रॉफिट 258.58 करोड़ रुपए था. दिसंबर में Tata Communications ने फ्रांस के Oasis Smart ग्रुप में 58.1 प्रतिशत स्‍टेक लिया था. Oasis eSIM और SIM तकनीक में सपोर्ट देती है. इसके अलावा राकेश झुनझुनवाला के Portfolio में कुछ ऐसे शेयर हैं जो शानदार कमाई करा रहे हैं. इनमें Titan, Tata Motors, Escorts, NCC और Lupin शामिल हैं.

3/7

Titan शेयर प्राइस

Rakesh Jhunjhunwala latest investment : सुमित के मुताबिक Titan का share price बीते कुछ दिनों से 1415 रुपए के लेवल से नीचे चल रहा है. इसके मायने हैं कि यह आने वाले दिनों में Profit देना शुरू करेगा. अभी इसका CMP 1421 रुपए है.

4/7

Tata Motors शेयर प्राइस

Rakesh Jhunjhunwala latest investment : सुमित के मुताबिक Tata Motors का share price का स्‍टॉप लॉस 210 रुपए रखकर चलना चाहिए. इसका टार्गेट 365 रुपए है. इसे Middle Bollinger सपोर्ट मिला हुआ है. Bollinger बैंड एक एनालिसिस टूल है. इसमें पॉजिटिव और निगेटिव दोनों तरह के डेविएशन पता चलते हैं. इस कारण सुमित को लगता है कि यह स्‍टॉक 365 रुपए के लेवल तक जा सकता है. अभी CMP 317 रुपए है.

5/7

Lupin शेयर प्राइस

Rakesh Jhunjhunwala latest investment : सुमित की मानें तो Lupin को 980 रुपए के SL के साथ 1160 से 1240 रुपए के Level तक खरीदना चाहिए. इसमें 1023 के लेवल पर करेक्‍शन आ सकता है. लेकिन इसके फिर चढ़ने की संभावना है. अभी इसका CMP 1,008 रुपए है.

6/7

Escorts शेयर प्राइस

Rakesh Jhunjhunwala latest investment : Rakesh Jhunjhunwala के Portfolio में ऐसा ही एक शेयर Escorts Ltd है, जो हर दिन लगभग 1% बढ़ रहा है. बीते 12 ट्रेडिंग सेशन में इस स्‍टॉक ने 15% रिटर्न दिया है. इसकी कीमत 1205.70 to Rs 1391.05 रुपए के बीच चल रही है. हालांकि सुमित के मुताबिक इसे 1470 रुपए के लेवल पर दबाव देखना पड़ सकता है. अभी इसका CMP 1,266 रुपए है.

7/7

Nagarjuna Construction Company शेयर प्राइस

Rakesh Jhunjhunwala latest investment : राकेश झुनझुनवाला ने बजट के पहले Nagarjuna Construction Company (NCC) के शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल किए. 29 जनवरी 2021 को इस कंपनी के एक शेयर की कीमत करीब 58.95 रुपये थी. इस शेयर की कीमत अब 88 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गई है. पिछले 15 दिन में इस कंपनी के शेयर ने करीब 46.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. राकेश झुनझुनवाला और उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी में लगभग 12.84 फीसदी शेयर हैं.