• होम
  • तस्वीरें
  • Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो के दमदार स्‍टॉक्‍स, 6 महीने में जमकर कराई कमाई; आपने किया है निवेश

Rakesh Jhunjhunwala पोर्टफोलियो के दमदार स्‍टॉक्‍स, 6 महीने में जमकर कराई कमाई; आपने किया है निवेश

Rakesh Jhunjhunwala Portfolio: शेयर मार्केट के 'बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो पर बाजार के हर निवेशक की नजर रहती है.
Updated on: October 14, 2021, 06.50 PM IST
1/5

इंडियन होटल्‍स कंपनी

टाटा ग्रुप की एक और कंपनी इंडियन होटल्‍स कंपनी में राकेश झुनझुनवाला की 2.1 फीसदी होल्डिंग हैं, जिनकी 14 अक्‍टूबर 2021 को वैल्‍यू 574.1 करोड़ रुपये रही. बीते छह महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 129.31 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

2/5

डेल्‍टा कॉर्प लिमिटेड

डेल्‍टा कॉर्प में राकेश झुनझुनवाला की 7.5 फीसदी होल्डिंग हैं, जिनकी 14 अक्‍टूबर 2021 को वैल्‍यू 579.8 करोड़ रुपये रही. बीते छह महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 90.55 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

3/5

नजारा टेक्‍नोलॉजीज लिमिटेड

नजारा टेक्‍नोलॉजीज में राकेश झुनझुनवाला की 10.8 फीसदी होल्डिंग हैं, जिनकी 14 अक्‍टूबर 2021 को वैल्‍यू 912.3 करोड़ रुपये रही. बीते छह महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 73.21 फीसदी का रिटर्न दिया है.

4/5

टाइटन कंपनी

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन में राकेश झुनझुनवाला की 4.8 फीसदी होल्डिंग हैं, जिनकी 14 अक्‍टूबर 2021 को वैल्‍यू 10,935.9 करोड़ रुपये रही. बीते छह महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 66.85 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

5/5

टाटा मोटर्स

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स में राकेश झुनझुनवाला की 1.1 फीसदी होल्डिंग हैं, जिनकी 14 अक्‍टूबर 2021 को वैल्‍यू 1,878.4 करोड़ रुपये रही. बीते छह महीने में इस शेयर ने निवेशकों को 63.62 फीसदी का रिटर्न दिया है.    (डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयरों के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है. यह निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले खुद पड़ताल करें या अपने एडवाइजर की सलाह लें.)