• होम
  • तस्वीरें
  • 17 मार्च को तैयार रखिएगा पैसा अगर करनी है Rakesh Jhunjhunwala की तरह कमाई

17 मार्च को तैयार रखिएगा पैसा अगर करनी है Rakesh Jhunjhunwala की तरह कमाई

शेयर बाजार के Big Bull Rakesh Jhunjhunwala की तरह अगर आप भी Share Market से अच्‍छी कमाई करना चाहते हैं तो इसके लिए खास टिप्‍स अपनाने होंगे. मसलन ऐसे IPO में पैसा लगाया जाए, जहां से मोटा और अच्‍छा रिटर्न मिले. ऐसा ही एक स्‍टॉक शेयर बाजार में दौड़ लगाने के लिए आ रहा है. Rakesh Jhunjhunwala की बैकिंग वाली Nazara Technologies Ltd's IPO 17 मार्च को बाजार में आ रहा है. इसका Issue price 1100 से 1101 रुपए है.
Updated on: March 13, 2021, 03.19 PM IST
1/7

जानते हैं कंपनी के बारे में

Live Mint की खबर के मुताबिक IPO के तहत 5.29 मिलियन इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे. कंपनी को उम्‍मीद है कि IPO से 583 करोड़ रुपए आएंगे. Rakesh Jhunjhunwala की इस ऑनलाइन गेमिंग कंपनी में सितंबर अंत तक 11.51 प्रतिशत स्‍टेक था.

2/7

कहां बनता है Content

कंपनी का Content भारत में तैयार होता है. इसे भारतीय और वैश्विक ऑडियंस के लिए इस्‍तेमाल किया जाता है. 2020 में इसके 40.17 मिलियन monthly active users (MAUs) थे. FY 2020 में कंपनी का राजस्‍व 247.51 करोड़ रुपए हो गया था, जो 1 साल पहले 169.70 करोड़ रुपए था.  

3/7

Nazara Technologies के लीड मैनेजर

कंपनी के IPO के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजरों में ICICI Securities, IIFL Securites, Jefferies India और Noumura शामिल हैं. 

4/7

Titan में हिस्‍सेदारी

शेयर बाजार के Big Bull की Titan Company में भी बड़ी हिस्‍सेदारी है. उनके 5.32 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी 6850 करोड़ रुपए की है. जानकारों की मानें तो इसका प्राइस आने वाले दिनों में 1650 रुपए के मार्क को टच कर सकता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि शादी-ब्‍याह के सीजन में Gold की डिमांड बनी रहेगी. इससे Titan को बूस्‍ट मिल सकता है.

5/7

महिला बायर्स बूस्‍ट देंगी

Sebi के टेक्निकल एनालिस्‍ट सिमी भौमिक के मुताबिक ज्‍वेलरी सेक्‍टर ऐसा है जिसे महिला बायर्स बूस्‍ट देंगी. सोने में निवेश हमेशा से फायदेमंद रहा है. इस सेक्‍टर का टॉप स्‍टॉक Titan है. यह देश का अग्रणी ज्‍वेलरी ब्रांड है. कंपनी के भारत में 200 शहरों में 300 शोरूम हैं.

6/7

स्‍टॉक टेक्निकल ग्राउंड पर मजबूत

भौमिक के मुताबिक स्‍टॉक टेक्निकल ग्राउंड पर मजबूत है. यह अभी कम कीमत पर मिल रहा है. इस स्‍टॉक को लंबे समय तक के लिए खरीदा जा सकता है. इसका टार्गेट प्राइस 1600-1650 रुपए है. इसका Stop Loss 1400 रुपए है. इसे 12 महीने के लिए लिया जा सकता है.

7/7

शादी का सीजन

S&P के रिसर्च AVP सौरभ जैन के मुताबिक भारत में ज्‍वेलरी इंडस्‍ट्री को जोन से मजबूती मिलती है. शादी की सीजन आने वाला है. इस दौरान उत्‍तर और दक्षिण भारत में यह स्‍टॉन्‍ग रहेगा. कंपनियों को Covid 19 में अच्‍छा मुनाफा हुआ था. उनके तिमाही नतीजे अच्‍छे आए थे.