• होम
  • तस्वीरें
  • Rakesh Jhunjhunwala के लिए बहुत Lucky रहा है यह शेयर, रोज कमा रहा मोटी कमाई

Rakesh Jhunjhunwala के लिए बहुत Lucky रहा है यह शेयर, रोज कमा रहा मोटी कमाई

शेयर बाजार के दिग्‍गज इन्‍वेस्‍टर Rakesh Jhunjhunwala को ज्‍वेलरी मार्केट से अच्‍छा फायदा हो रहा है. क्‍योंकि उनकी Tata Group की कंपनी Titan में बड़ी हिस्‍सेदारी है. Titan को बीते Quarter में अच्‍छी ग्रोथ मिली है. Covid के बावजूद मार्केट में Gold Silver Demand बढ़ी है. इससे कंपनी के Financials मजबूत हैं. झुनझुनवाला के Portfolio में Tata Motors share price, Tata Communications share price, TCS Share Price, Titan Share Price जैसे बड़े स्‍टॉक्‍स हैं.
Updated on: April 09, 2021, 09.54 AM IST
1/6

Titan Company में 5.32 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी

शेयर बाजार के Big Bull की Titan Company में 5.32 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी 6850 करोड़ रुपए की है. जानकारों की मानें तो इसका प्राइस आने वाले दिनों में 1650 रुपए के मार्क को टच कर सकता है. ऐसा इसलिए क्‍योंकि शादी-ब्‍याह के सीजन में Gold की डिमांड बनी रहेगी. इससे Titan को बूस्‍ट मिल सकता है.

2/6

महिला बायर्स बूस्‍ट देंगी

Sebi के टेक्निकल एनालिस्‍ट सिमी भौमिक के मुताबिक ज्‍वेलरी सेक्‍टर ऐसा है जिसे महिला बायर्स बूस्‍ट देंगी. सोने में निवेश हमेशा से फायदेमंद रहा है. इस सेक्‍टर का टॉप स्‍टॉक Titan है. यह देश का अग्रणी ज्‍वेलरी ब्रांड है. कंपनी के भारत में 200 शहरों में 300 शोरूम हैं.  

3/6

स्‍टॉक टेक्निकल ग्राउंड पर मजबूत

भौमिक के मुताबिक स्‍टॉक टेक्निकल ग्राउंड पर मजबूत है. यह अभी कम कीमत पर मिल रहा है. इसका CMP 1533 रुपए है. इस स्‍टॉक को लंबे समय तक के लिए खरीदा जा सकता है. इसका टार्गेट प्राइस 1600-1650 रुपए है. इसका Stop Loss 1400 रुपए है. इसे 12 महीने के लिए लिया जा सकता है.

4/6

शादी का सीजन

S&P के रिसर्च AVP सौरभ जैन के मुताबिक भारत में ज्‍वेलरी इंडस्‍ट्री को जोन से मजबूती मिलती है. शादी की सीजन आने वाला है. इस दौरान उत्‍तर और दक्षिण भारत में यह स्‍टॉन्‍ग रहेगा. कंपनियों को Covid 19 में अच्‍छा मुनाफा हुआ था. उनके तिमाही नतीजे अच्‍छे आए थे.

5/6

125% Return

बता दें कि इस स्‍टॉक से Big Bull Rakesh Jhunjhunwala को 125 प्रतिशत के आसपास कमाई हुई है. 20 मार्च को टाइटन के शेयर की जो कीमत 800 रुपये थी. वह बढ़कर 1640 के लेवल पर पहुंच गई थी.

6/6

Titan Share Price Correction

Bonanza Portfolio के रिसर्च हेड विशल वाघ के मुताबिक इस स्‍टॉक ने बीते साल मार्च से अब तक 125 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. जनवरी 2021 में यह 1641 रुपए के लेवल पर था. उसके बाद इसमें करेक्‍शन देखा गया.