• होम
  • तस्वीरें
  • शनिवार को सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज की नई कीमतें

शनिवार को सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिए आज की नई कीमतें

शनिवार को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट आई है. आज पेट्रोल और डीजल खरीदने के लिए आम जनता को कल की तुलना में कम पैसे चुकाने होंगे. देश की राजधानी समेत सभी महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है.
Updated on: February 29, 2020, 11.28 AM IST
1/5

पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की राहत मिली

आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, पेट्रोल की कीमत में 7 पैसे की राहत मिली है. इस राहत के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.89 रुपए हो गई है. इसके अलावा कोलकातावासियों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 74.53 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं, चेन्नईवासियों को पेट्रोल के लिए 74.68 रुपए देने होंगे. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 6 पैसे की राहत मिली है. इस राहत के बाद मुंबई में पेट्रोल के लिए आपको 77.56 रुपए खर्च करने होंगे. 

2/5

डीजल की कीमतों में मिली राहत

इसके अलावा डीजल के दाम में लगातार तीसरे दिन कटौती हुई है. शनिवार को डीजल की कीमत में 9 पैसे प्रति लीटर की राहत मिली है. इस राहत के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 64.51 रुपए प्रति लीटर है. कोलकाता में 66.83 रुपए,  मुंबई में 67.60 और चेन्नई में 68.12 रुपए प्रति लीटर है. बीते दो दिनों में डीजल की कीमत 10 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिल चुकी है. 

3/5

सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.  

4/5

इस तरह जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 06 बजे रेट जारी करती हैं. सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करने के लिए आप 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भाव पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा.    

5/5

बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट्स

इसके अलावा 1 अप्रैल से पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट बढ़ने वाले हैं. कहा जा रहा है कि कीमते 1 रुपए/लीटर तक बढ़ जाएंगी. इसका कारण देश में नया एमिशन नॉर्म भारत स्‍टेज 6 (BS-VI) है. 1 अप्रैल से देश के सभी पेट्रोल पंप पर BS-VI एमिशन नॉर्म वाला पेट्रोल-डीजल बिकेगा. यह यूरो-मानकों के अनुरूप है.