• होम
  • तस्वीरें
  • इन जगहों पर मिल रहा सस्ता पेट्रोल-डीजल, जानिए एक लीटर का क्या है दाम

इन जगहों पर मिल रहा सस्ता पेट्रोल-डीजल, जानिए एक लीटर का क्या है दाम

देश की राजधानी में आज एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 71.44 रुपए खर्च करने होंगे. आइए आपको बताते हैं कि देश की राजधानी में पेट्रोल खरीदने के लिए आपको कितने रुपए खर्च करने होंगे. 
Updated on: March 04, 2020, 08.47 AM IST
1/6

दिल्ली-कोलकाता में पेट्रोल के दाम

आईओसीएल की वेबसाइट के मुताबिक, मंगलवार को पेट्रोल की कीमतों में 5 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई थी. इस राहत के बाद दिल्लीवासियों को पेट्रोल खरीदने के लिए 71.44 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा कोलकाता में एक लीटर की पेट्रोल की कीमत आज 74.11 रुपए प्रति लीटर है. 

2/6

मुंबई में पेट्रोल की कीमत

इसके अलावा देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 77.13 रुपए है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 74.23 रुपए प्रति लीटर है. बता दें कि दुनिया में फैल रहे कोरोना वायरस का असर पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर देखने को मिल रहा. कोरोना के कारण ही पेट्रोल और डीजल सस्ता हो रहा है. 

3/6

जानिए डीजल के दाम

आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है. इस कटौती के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत 64.03 रुपए और कोलकाता में 66.36  रुपए प्रति लीटर है. वही, मुंबई में एक लीटर डीजल खरीदने के लिए आपको 67.05 रुपए और चेन्नई में 67.57 रुपए खर्च करने होंगे. 

4/6

महंगा हुआ कच्चा तेल

इसके अलावा बुधवार को डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI Crude) और ब्रेंट क्रूड (Brent) के दामों में करीब 1 फीसदी की तेजी देखी गई है. WTI Crude और ब्रेंट क्रूड में क्रमश: 47.70 डॉलर प्रति बैरल और 52.50 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. 

5/6

सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

सभी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों IOC, BPCL और HPCL के पेट्रोल-डीजल के दाम हर दिन घटते-बढ़ते रहते हैं. पेट्रोल-डीजल का नया दाम सुबह 6 बजे से लागू हो जाता है. इनकी कीमत में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन सब कुछ जोड़ने के बादल इसकी कीमत लगभग दोगुनी हो जाती है.    

6/6

इस तरह जानिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के नए रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियां सुबह 06 बजे रेट जारी करती हैं. सुबह 6 बजे के बाद पेट्रोल-डीज़ल का रेट चेक करने के लिए आप 92249 92249 नंबर पर sms भेजकर भाव पता कर सकते हैं. इसके लिए आपको RSP<स्पेस> पेट्रोल पंप डीलर का कोड लिखकर 92249 92249 पर भेजना पड़ेगा.