• होम
  • तस्वीरें
  • Nykaa, Star Health सहित आएंगे इन 5 कंपनियों के IPO, करनी है कमाई तो तैयार रखें पैसे

Nykaa, Star Health सहित आएंगे इन 5 कंपनियों के IPO, करनी है कमाई तो तैयार रखें पैसे

आने वाले दिनों में भी बाजार में IPO पार्टी जारी रहेगी. अगर आप भी IPO में निवेश करते हैं तो अच्छी खबर है. मार्केट रेगुलेटर SEBI ने कुछ कंपनियों को IPO लाने के लिए मंजूरी दी है.
Updated on: October 19, 2021, 03.26 PM IST
1/5

Star Health and Allied Insurance

राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनी Star Health का अपने IPO के जरिए 2000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य है. इस इश्यू में फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा OFS भी शामिल है. बिग बुल की इसमें 14 फीसदी हिस्सेदारी है. (image: pixabay)  

2/5

Nykaa

ईकॉमर्स ब्रॉन्ड Nykaa का IPO के जरिए 3500 करोड़ से 4000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है. SEBI ने कंपनी के इश्यू को मंजूरी दे दी है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाने के अलावा OFS भी होगा. (image: pixabay)

3/5

Penna Cement Industries

Penna Cement हैदराबाद बेस्ड सीमेंट कंपनी है. IPO का साइज 1550 करोड़ को हो कसता है. इसमें 1,300 करोड़ रुपये के ताजा शेयर होंगे जबकि प्रमोटर पीआर सीमेंट होल्डिंग्स द्वारा 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी. (image: pixabay)

4/5

Latent View Analytics

डाटा एनालिटिक्स सर्विस प्रोवाइडर Latent View Analytics के IPO का साइज 600 करोड़ रुपये का होगा. इश्यू के तहत 474 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे. वहीं, 126 करोड़ रुपये का OFS होगा. (image: pixabay)

5/5

Sigachi Industries

Sigachi Industries सिगाची इंडस्ट्रीज आईपीओ के तहत 76.95 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री की जाएगी. कंपनी के प्रोडक्ट दवा बनाने में काम आते हैं. (reuters)