• होम
  • तस्वीरें
  • Mutual Funds: इन फंड्स ने 3 महीने में दिया बैंक FD से 5 गुना रिटर्न, क्‍या आपने किया है निवेश?

Mutual Funds: इन फंड्स ने 3 महीने में दिया बैंक FD से 5 गुना रिटर्न, क्‍या आपने किया है निवेश?

Best mutual fund return in 3 months: महामारी की दूसरी लहर में जिन निवेशकों ने म्‍यूचुअल फंड्स में भरोसा रखा, उनको सिर्फ तीन महीने में ही बैंक एफडी के मुकाबले 5 गुना से ज्‍यादा रिटर्न मिला.
Updated on: June 18, 2021, 06.28 PM IST
1/5

निप्‍पॉन इंडिया फार्मा फंड

निप्‍पॉन इंडिया फार्मा फंड का तीन महीने के दौरान रिटर्न 21.51 फीसदी रहा है. इसका मतलब कि महज तीन महीने में 1 लाख रुपये का निवेश 1.21 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गया. इस फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 2.04 फीसदी और फंड साइज 5237.92 करोड़ रुपये है. 

2/5

एसबीआई मैग्‍नम कोमा फंड

एसबीआई मैग्‍नम कोमा फंड ने तीन महीने केदौरान 21.96 फीसदी का रिटर्न दिया है. यहां एक लाख का निवेश करीब 1.22 लाख रुपये हो गया. इस फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 2.76 फीसदी है और फंड साइज 399.02 करोड़ रुपये है. 

3/5

डीएसपी नेचुरल रिसोर्सेस एंड न्‍यू एनर्जी फंड

डीएसपी नेचुरल रिसोर्सेस एंड न्‍यू एनर्जी फंड ने तीन महीने के दौरान 21.94 फीसदी का रिटर्न दिया. यहां 1 लाख का निवेश करीब 1.22 लाख रुपये हो गया. इस फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 2.5 फीसदी और फंड साइज 660.81 करोड़ रुपये है. 

4/5

एचडीएफसी स्‍माल कैप फंड

एचडीएफसी स्‍माल कैप फंड ने तीन महीने के दौरान 21.05 फीसदी का रिटर्न दिया. इसमें एक लाख रुपये का निवेश 1.21 लाख रुपये से ज्‍यादा हो गया. इस फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.86 फीसदी और फंड साइज 11574.19 करोड़ रुपये है. 

5/5

एनएंडटी इमर्जिंग बिजनेसेस फंड

एनएंडटी इमर्जिंग बिजनेसेस फंड ने तीन महीने के दोरान 20.55 फीसदी का रिटर्न दिया. एक लाख रुपये की वैल्‍यू 1.20 लाख रुपये हो गई. इस फंड का एक्‍सपेंस रेश्‍यो 1.92 फीसदी है और फंड साइज 6553.96 करोड़ रुपये है.  (सोर्स: वैल्‍यू रिसर्च)