• होम
  • तस्वीरें
  • Mutual fund की जबरदस्‍त स्‍कीम: यहां 1 लाख के बन गए 9.6 लाख, 10 साल में मिला 10 गुना तक रिटर्न

Mutual fund की जबरदस्‍त स्‍कीम: यहां 1 लाख के बन गए 9.6 लाख, 10 साल में मिला 10 गुना तक रिटर्न

Mutual Funds SIP calculator: म्‍यूचुअल फंड आज के समय में इन्‍वेस्‍टमेंट का एक बेहतर ऑप्‍शन है. यह एक ऐसा इंस्‍ट्रूमेंट है, जिसमें निवेशक को उसकी सुविधा के मुताबिक निवेश का ऑप्‍शन मिलता है.
Updated on: October 01, 2021, 01.00 PM IST
1/5

SBI स्‍माल कैप फंड

SBI स्‍माल कैप फंड स्‍कीम 9 सितंबर 2009 को लॉन्‍च हुई थी.  बीते 10 साल में 25 फीसदी से ज्‍यादा का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम में 10 साल पहले 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्‍यू आज 9.66 लाख रुपये है. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 47.90 लाख रुपये हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. वहीं, मिनिमम SIP निवेश 500 रुपये है. 

2/5

DSP स्‍माल कैप फंड

DSP स्‍माल कैप फंड स्‍कीम 14 जून 2007 को लॉन्‍च हुई थी.  बीते 10 साल में करीब 22 का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम में 10 साल पहले 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्‍यू आज 7.26 लाख रुपये है. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 40.19 लाख रुपये हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 500 रुपये है. वहीं, मिनिमम SIP निवेश 500  रुपये है.   

3/5

कोटक स्‍माल कैप फंड

कोटक स्‍माल कैप फंड स्‍कीम 24 फरवरी 2005 को लॉन्‍च हुई थी.  बीते 10 साल में 21 फीसदी से ज्‍यादा का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम में 10 साल पहले 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्‍यू आज 6.90 लाख रुपये है. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 41.18 लाख रुपये हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. वहीं, मिनिमम SIP निवेश 1,000  रुपये है.   

4/5

HDFC स्‍माल कैप फंड (HDFC Small Cap Fund) 

HDFC स्‍माल कैप फंड स्‍कीम 3 अप्रैल 2008 को लॉन्‍च हुई थी.  बीते 10 साल में 18 फीसदी से ज्‍यादा का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम में 10 साल पहले 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्‍यू आज 5.61 लाख रुपये है. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 35.13 लाख रुपये हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. वहीं, मिनिमम SIP निवेश 500  रुपये है. 

5/5

ICICI प्रुडेंशियल स्‍माल कैप फंड

ICICI प्रुडेंशियल स्‍माल कैप फंड स्‍कीम 18 अक्‍टूबर 2007 को लॉन्‍च हुई थी.  बीते 10 साल में 17 फीसदी से ज्‍यादा का सालाना रिटर्न दिया है. इस स्‍कीम में 10 साल पहले 1 लाख रुपये के निवेश की वैल्‍यू आज 5.18 लाख रुपये है. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू बढ़कर 32.35 लाख रुपये हो गई है. इस स्‍कीम में मिनिमम निवेश 5,000 रुपये है. वहीं, मिनिमम SIP निवेश 100  रुपये है.  (नोट: म्‍यूचुअल फंड्स स्‍कीम्‍स के रिटर्न की जानकारी वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है.)