• होम
  • तस्वीरें
  • ELSS MF: टैक्‍स सेविंग के साथ शानदार रिटर्न, 5 साल में 1 लाख के बन गए 3 लाख

ELSS MF: टैक्‍स सेविंग के साथ शानदार रिटर्न, 5 साल में 1 लाख के बन गए 3 लाख

Top 5 ELSS mutual funds: म्‍यूचुअल फंड में निवेश के जरिए भी टैक्‍स सेविंग के साथ-साथ इक्विटी जैसा बंपर रिटर्न भी हासिल करने सकते हैं.
Updated on: October 21, 2021, 02.38 PM IST
1/6

Quant Tax Plan 

क्‍वांट टैक्‍स प्‍लान का 5 साल का सालाना रिटर्न 25.50 फीसदी रहा. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 3.11 लाख रुपये हो गया. जबकि 10,000 रुपये मंथली SIP का निवेश बढ़कर 14.39 लाख रुपये हो गया. इस स्‍कीम में एकमुश्‍त मिनिमम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं, 500 रुपये SIP भी शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम का एसेट्स 433 करोड़ (30 सितंबर 2021 तक) और एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.50 फीसदी (31 अगस्‍त 2021 तक) रहा. यह स्‍कीम 1 जनवरी 2013 को लॉन्‍च हुई थी. 

2/6

Mirae Asset Tax Saver Fund

मिराए एसेट टैक्‍स सेवर फंड का 5 साल का सालाना रिटर्न 22.73 फीसदी रहा. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.78 लाख रुपये हो गया. जबकि 10,000 रुपये मंथली SIP का निवेश की वैल्‍यू बढ़कर 11.72 लाख रुपये हो गई. इस स्‍कीम में एकमुश्‍त मिनिमम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं, 500 रुपये SIP भी शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम का एसेट्स 9,832 करोड़ (30 सितंबर 2021 तक) और एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.44 फीसदी (30 सितंबर 2021 तक) रहा. यह स्‍कीम 28 दिसंबर 2015 को लॉन्‍च हुई थी. 

3/6

BOI AXA Tax Advantage Fund

BOI AXA टैक्‍स एडवांटेज फंड का 5 साल का सालाना रिटर्न 21.34 फीसदी रहा. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.63 लाख रुपये हो गया. जबकि 10,000 रुपये मंथली SIP का निवेश की वैल्‍यू बढ़कर 11.91 लाख रुपये हो गई. इस स्‍कीम में एकमुश्‍त मिनिमम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं, 500 रुपये SIP भी शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम का एसेट्स 517 करोड़ (30 सितंबर 2021 तक) और एक्‍सपेंश रेश्‍यो 1.65 फीसदी (30 सितंबर 2021 तक) रहा. यह स्‍कीम 1 जनवरी 2013  को लॉन्‍च हुई थी. 

4/6

Canara Robeco Equity Tax Saver Fund

केनरा रोबेको इक्विटी टैक्‍स सेवर फंड का 5 साल का सालाना रिटर्न 20.36 फीसदी रहा. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.53 लाख रुपये हो गया. जबकि 10,000 रुपये मंथली SIP का निवेश की वैल्‍यू बढ़कर 11.47 लाख रुपये हो गई. इस स्‍कीम में एकमुश्‍त मिनिमम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं, 500 रुपये SIP भी शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम का एसेट्स 2,772 करोड़ (30 सितंबर 2021 तक) और एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.80 फीसदी (30 सितंबर 2021 तक) रहा. यह स्‍कीम 2 जनवरी 2013  को लॉन्‍च हुई थी. 

5/6

IDFC Tax Advantage (ELSS) Fund

IDFC टैक्‍स एडवांटेज (ईएलएसएस) फंड का 5 साल का सालाना रिटर्न 19.57 फीसदी रहा. इसमें 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 2.44 लाख रुपये हो गया. जबकि 10,000 रुपये मंथली SIP का निवेश की वैल्‍यू बढ़कर 11.21 लाख रुपये हो गई. इस स्‍कीम में एकमुश्‍त मिनिमम 500 रुपये निवेश कर सकते हैं. वहीं, 1000 रुपये SIP भी शुरू कर सकते हैं. इस स्‍कीम का एसेट्स 3,439 करोड़ (30 सितंबर 2021 तक) और एक्‍सपेंश रेश्‍यो 0.81 फीसदी (30 सितंबर 2021 तक) रहा. यह स्‍कीम 1 जनवरी 2013  को लॉन्‍च हुई थी. 

6/6

ELSS: निवेश पर 1.5 लाख रु तक टैक्‍स छूट 

निवेशक को इक्विटी लिंक्‍ड सेविंग्‍स स्‍कीम (ELSS) का लॉकइन पीरियड 3 साल का है. इसका मतलब कि आपने जब निवेश किया है, उसके तीन साल बाद पैसा निकाल सकते हैं. ELSS में निवेश एकमुश्‍त और हर महीने सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए भी किया जा सकता है. म्यूचुअल फंड की ELSS एक खास कैटेगरी है,  जहां निवेश करने पर इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80C के तहत टैक्‍स डिडक्‍शन ले सकते हैं. डबल बेनेफिट के चलते नौकरीपेशा लोगों के बीच एक पॉपुलर टैक्‍स सेविंग इंस्‍ट्रूमेंट है. (नोट: ELSS फंड्स के रिटर्न की जानकारी वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है.)