Mutual Funds से चाहते हैं मोटा रिटर्न, याद रखें ये 5 टिप्‍स 

Mutual Funds best tips for high return: म्‍यूचुअल फंड आज के समय में निवेश का एक पॉपुलर ऑप्‍शन है. इससे लॉन्‍ग टर्म में बड़ा फंड बनाया जा सकता है.
Updated on: October 22, 2021, 01.25 PM IST
1/5

लक्ष्‍य तय कर चुनें फंड 

म्‍यूचुअल फंड में निवेश से पहले आप अपना लक्ष्‍य (Goal) जरूर तय कर लें. यानी, आप किस फाइनेंशियल जरूरत जैसेकि चाइल्‍ड एजुकेशन, मैरेज या वकेशन को पूरा करने के लिए निवेश करना चाहते हैं, उसे जरूर निर्धारित कर लें. इसके बाद अपनी जरूरत के मुताबिक फंड सलेक्‍ट करें. म्‍यूचुअल फंड्स में कई तरह की स्‍कीम्‍स हैं. आप अपने गोल टेन्‍योर और रिस्‍क प्रोफाइल, यानी आपको कितने समय बाद फंड की जरूरत है और आप कितना जोखिम उठा सकते हैं, के आधार पर अपने लिए म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम सलेक्‍ट करें. 

2/5

SIP लॉन्‍ग टर्म के लिए रखें

म्‍यूचुअल फंड्स के जरिए अगर आप लॉन्‍ग टर्म में बड़ा फंड बनाना चाहते हैं, तो SIP के जरिए निवेश एक बेस्‍ट तरीका है. SIP में जहां कम्‍पाउंडिंग का फायदा मिलता है, वहीं रिटर्न पर महंगाई का असर नहीं होता है. स्‍कीम्‍स पर मिलने वाला रिटर्न महंगाई दर को मात देने में सफल रहता है. 

3/5

इनकम के साथ बढ़ाएं SIP  

SIP में इसका जरूर ध्‍यान रखें कि इनकम बढ़ने के साथ-साथ SIP भी बढ़ानी चाहिए. इससे फ्यूचर में बड़ा फंड बनाने में आपको फायदा मिलेगा. किसी भी अन्‍य दूसरे ऑप्‍शन के मुकाबले इसमें आपके निवेश पर अच्‍छा रिटर्न मिलेगा.

4/5

बाजार में गिरावट पर भी जारी रखें SIP 

अमूमन शेयर बाजार में गिरावट पर निवेशक SIP बंद कर देते हैं या बेचकर बाहर निकल जाते हैं. जबकि, मार्केट में उतार-चढ़ाव को देखकर कभी भी एसआईपी बंद नहीं करनी चाहिए. यह सबसे जरूरी बात है. इससे आपको रुपये की कॉस्‍ट एवरेजिंग का फायदा होगा. इसलिए लॉन्‍ग टर्म के लिए अपनी SIP को बनाए रखनी चाहिए. 

5/5

लक्ष्‍य के करीब हो तो रिन्‍यू करें 

SIP को लेकर आपने जो लक्ष्‍य तय किया है, अगर वह समय करीब आ रहा है तो अपने निवेश की समीक्षा जरूर करें. इससे आपको अंदाजा मिलेगा कि आप अपने लक्ष्‍य को हासिल करने से कितने करीब या दूर हैं. उसके मुताबिक आप अपनी निवेश स्‍ट्रैटजी में बदलाव कर सकते हैं.  (नोट: बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम से बातचीत पर आधारित)