• होम
  • तस्वीरें
  • Mutual Fund: 5 साल में दमदार रिटर्न देने वाले 5 फंड, सिर्फ 500 रुपए लगाकर करें कमाई

Mutual Fund: 5 साल में दमदार रिटर्न देने वाले 5 फंड, सिर्फ 500 रुपए लगाकर करें कमाई

निवेश करना है और कमाई बढ़ानी है तो म्यूचुअल फंड सही है. हालांकि, यह बाजार जोखिमों के अधीन है, सोच-समझकर ही निवेश करने की सलाह दी जाती है. लेकिन, जब बात छोटे वक्त पैसा बनाने की हो तो इसे सबसे अच्छा टूल माना जाता है. वहीं, निवेश लंबी अवधि के लिए हो तो बढ़िया रिटर्न की भी गारंटी रहती है. अगर आप निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं तो भी ज्यादा पैसे नहीं चाहिए. सिर्फ 500 रुपए के छोटे निवेश से शुरुआत की जा सकती है. 
Updated on: July 13, 2021, 09.38 PM IST
1/6

इक्विटी म्यूचुअल फंड (SIP)

खासकर नए निवेशकों के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड (SIP) में निवेश करना अच्छा ऑप्शन है. कई ऐसे फंड हैं, जिन्होंने एक साल से पिछले 5 साल तक निवेशकों को अच्छा पैसा बनाकर दिया है. इनमें ज्यादातर म्यूचुअल फंड ने 30 फीसदी तक का सालाना रिटर्न दिया है. SIP के जरिए सीधे इक्विटी म्यूचुअल फंड में हर महीने छोटी निवेश करके आप पैसा बना सकते हैं. आइये जानते हैं ऐसे 5 स्मॉल कैप फंड्स के बारे में, जिन्होंने पिछले 5 साल में बढ़िया रिटर्न दिया है.

2/6

SBI स्मॉल कैप फंड

निवेश- 1 साल, रिटर्न- 79.62% निवेश- 3 साल, रिटर्न- 38% निवेश- 5 साल, रिटर्न- 25.1% कितने से शुरू करें SIP: 500 रुपए  

3/6

HDFC स्मॉल कैप फंड

निवेश-1 साल, रिटर्न- 106.58% निवेश- 3 साल, रिटर्न- 35.89% निवेश- 5 साल, रिटर्न- 22.26% कितने से शुरू करें SIP: 500 रुपए

4/6

कोटक स्मॉल कैप फंड

निवेश- 1 साल, रिटर्न- 110.99% रिटर्न- 3 साल, रिटर्न- 47.19% रिटर्न- 5 साल, रिटर्न- 27.42% कितने से शुरू करें SIP: 1000 रुपए

5/6

एक्सिस स्मॉल कैप फंड

निवेश- 1 साल, रिटर्न- 89% निवेश- 3 साल, रिटर्न- 41.74% निवेश- 5 साल, रिटर्न: 28% कितने से शुरू करें SIP: 1000 रुपए

6/6

क्वॉन्ट एक्टिव फंड

निवेश- 1 साल, रिटर्न- 90.46% निवेश- 3 साल, रिटर्न- 46.32% निवेश- 5 साल, रिटर्न- 30.42% कितने से शुरू करें SIP: 1000 रुपए