• होम
  • तस्वीरें
  • Expensive Stocks: ये हैं देश के सबसे महंगे 5 शेयर, कितनी है इनकी कीमत

Expensive Stocks: ये हैं देश के सबसे महंगे 5 शेयर, कितनी है इनकी कीमत

शेयर बाजार में सस्ते और महंगे हर तरह के स्टॉक की ट्रेडिंग होती है. कुछ शेयर जहां 10 रुपये से भी कम की कीमत के हैं तो कुछ की कीमत 10 हजार या इससे भी ज्यादा है.
Updated on: June 15, 2021, 07.44 AM IST
1/6

Expensive Stocks: ये हैं देश के सबसे महंगे 5 शेयर, कितनी है इनकी कीमत

घरेलू शेयर बाजार में कुछ शेयर इतने महंगे हें कि हर कोई उनमें ट्रेड नहीं कर सकता है. (PTI)

2/6

MRF का शेयर: 82549 रुपये

MRF टायर मेकिंग कंपनी है, जिसका शेयर सबसे महंगा है. शेयर का मौजूदा भाव करीब 82549 रुपये हैं. कंपनी का शेयर अप्रैल 1993 में शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था तो भाव 11 रुपये था. (PTI)

3/6

हनीवेल आटोमेशन का शेयर: 40652 रुपये

देश का दूसरा महंगा स्टॉक हनीवेल आटोमेशन का है, जिसकी कीमत 40652 रुपये है. यह इंटीग्रेटेड ऑटोमेशन और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी है. (reuters)

4/6

पेज इंडस्ट्रीज का शेयर: 30210 रुपये

पेज इंडस्ट्रीज का शेयर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. शेयर का भाव 30210 रुपये है. पेज इंडस्ट्रीज भारत की इनर वियर, लॉन्जरी और मोजे बनाने और बेचने वाली कंपनी है. (reuters)

5/6

श्री सीमेंट का शेयर: 28362 रुपये

श्री सीमेंट के शेयर का मौजूदा भाव 28362 रुपये है. यह उत्तर भारत की लीडिंग सीमेंट बनाने वाली कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 1.02 लाख करोड़ रुपये है. (PTI)

6/6

3M India Ltd. का शेयर: 25900 रुपये

3M India Ltd. के शेयर की कीमत 25900 रुपये है. कंपनी हेल्थ केयर, क्लीनिंग जैसे क्षेत्रों में कई तरह के प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 29160 करोड़ रुपये है. (PTI)