• होम
  • तस्वीरें
  • Fast Money में आज इन शेयरों से करें जबरदस्त कमाई, ये 20 स्टॉक दिलाएंगे फायदा

Fast Money में आज इन शेयरों से करें जबरदस्त कमाई, ये 20 स्टॉक दिलाएंगे फायदा

शेयर बाजार से निवेशक आज बंपर कमाई कर सकते हैं ज़ी बिजनेस के खास शो फास्टमनी में एकसपर्ट्स ने आपके लिए चुनकर 20 शेयर निकाले हैं, जहां से निवेशक पैसा बना सकते हैं. इसमें खरीदारी और बिकावली दोनों ही तरह के स्टॉक शामिल हैं.
Updated on: February 20, 2020, 10.45 AM IST
1/10

कुशल के शेयर-

नोट से मंजूरी मिल सकती है सक्रैपेज पॉलिसी को जिसका असर अशोल लेलैंड और एमएसटीसी में देखने को मिल सकता है. इन दोनों ही स्टॉक्स में खरीदारी करके चलें. Ashok Leyland का टारगेट प्राइस 83.5 रुपए है और स्टॉपलॉस 79 रुपए है. इसके अलावा MSTC का टारगेट प्राइस 177 रुपए और स्टॉपलॉस 169 रुपए है. 

2/10

Maruti Suzuki और Tata Power

Maruti Suzuki में पिछले कुछ दिनों में गिरावट देखने को मिली है तो यहां पर एक वाउंसवैक एक्सपायरी का दिन का जिसके चलते इस शेयर में तेजी आ सकती है. Maruti Suzuki का टारगेट प्राइस 6950 रुपए और स्टॉपलॉस 6670 रुपए है. Tata Power में ब्रोकफील्ड समेत तीन निवेशक इस कंपनी में 3500 से 4200 रुपए तक इंवेस्ट कर सकते हैं. टाटा पॉवर के लिए यह खबर काफी पॉजिटिव है. इस स्टॉक का टारगेट प्राइस 53.5 रुपए और लक्ष्य 50.5 रुपए है. 

3/10

ONGC और Simplex Infra 

ONGC में कल भी लगभग तीन फीसदी की तेजी रही थी. यहां पर ये मूवमेंटम आज भी जारी रह सकता है क्योंकि क्रूड जो है वो लगातार तेजी बना रहा है. इस शेयर का लक्ष्य 105 रुपए रखें और स्टॉपलॉस 99.5 रुपए है. Simplex Infra में राधाकृष्ण दमानी की हिस्सेदारी खरीदने की जो खबरैं हैं वो काफी पॉजिटिव साबित हो सकती हैं साथ ही अडानी भी इसमें स्टेक खरीद सकते हैं. इस शेयर का टारगेट प्राइस 53.5 रखें. 

4/10

Cipla और Dr Reddy

Cipla और Dr Reddy बल्क एपीआई मेन्युफैक्चरिंग जो है भारत में और भी ज्यादा तेजी से बढ़ सकती है. इन खबरों को चलते स्टॉक्स में तेजी आ सकती है. इन शेयरों में खरीदारी करें. Cipla का टारगेट प्राइस 460 रुपए और स्टॉपलॉस 440 रुपए है. वहीं, Dr Reddy का टारगेट प्राइस 3367 रुपए और स्टॉपलॉस 3250 रुपए है.

5/10

Infosys और HCL Tech

Infosys में पॉजिटीव खबर आ रही है और HCL Tech भी टेक्निकली स्ट्रॉग है तो इसमें खरीदारी करें. Infosys का टारगेट प्राइस 824 रुपए और स्टॉपलॉस 790 रुपए है. वहीं, HCL Tech का टारगेट प्राइस 620 रुपए और स्टॉपलॉस 598 रुपए है. 

6/10

आशीष के शेयर्स

Alembic Pharma का स्ट्रक्चर टेक्निकली काफी अच्छा लग रहा है. इस शेयर को आप 692 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदेंगे. इस शेयर का स्टॉपलॉस 665 रुपए है. इसके साथ ही Federal Bank पर मॉर्गन स्टेनली ने रेटिंग और टारगेट प्राइस दोनों को ही अपग्रेड किया है, जिसके कारण यह स्टॉक 86 रुपए तक जा सकता है और इस शेयर का स्टॉपलॉस 83.5 रुपए है. 

7/10

Max Financial और Sterlite Tech

Max Financial और Axis Bank के बीच में जो बैठक है इसका असर Sterlite Tech पर देखने को मिलेगा. कंपनी को अब तक 1500 करोड़ रुपए के ऑर्डर मिल चुके हैं, जिसके चलते Sterlite Tech का स्टॉक 114 रुपए तक जा सकते है और इस शेयर का स्टॉपलॉस 109 रुपए का लगाएं. इसके साथ ही Max Financial को 535 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदें और 510 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. 

8/10

Rico Auto और Poddar Pigments

Rico Auto में एक रिवर्सल देखने को मिला है इस स्टॉक में आप 41 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीदारी करेंगे और इसका स्टॉपलॉस 39.8 रुपए रखना है. इसके अलावा Poddar Pigments में वीकली टार्ज पर इनवर्स हेड एंड शोल्डर हैं, जिसके ऊपर कल ब्रेक आउट हुआ है. इस शेयर में आज कंट्यूनेशन मूव देखने को मिलेगा. इस शेयर में आप 210 रुपए का लक्ष्य रखें और 198 रुपए का टारगेट प्राइस रखें. 

9/10

MCX और Bharti Airtel

MCX का स्ट्रक्चर भी काफी स्ट्रांग है. यहां पर आप लॉन्ग पोजीशन ले सकते हैं. इस शेयर को आप 1375 रुपए के लक्ष्य के लिए खरीद सकते हैं और इस शेयर में आप 1320 रुपए का स्टॉपलॉस लगाएं. इसके अलावा भारती एयटेल पर टेलिकॉम सेक्टर का जो एजीआर बकाया है वो 40 फीसदी तक बढ़ सकता है इसका इंपेक्ट इस भारती एयरटेल पर देखने को मिलेगा. इस शेयर में आप 530 रुपए का लक्ष्य रखें और 548 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. भारती एयरटेल में निवेशक बिकवाली करके चलें.   

10/10

Escorts और Tata Steel

Escorts ओवरवड जोन के आसपास है इस शेयर में ऊपरी स्तरों से बिकवाली देखने को मिलेगी. इसके अलावा Tata Steel का स्ट्रक्चर काफी कमजोर है. टाटा स्टील में आप 420 रुपए के लक्ष्य के लिए शॉर्ट पोजीशन लेंगे. इसका स्टॉपलॉस 438 रखें. इसके साथ ही Escorts का टारगेट प्राइस 894 रुपए का रखें और इस शेयर का स्टॉपलॉस 920 रुपए रखें.