• होम
  • तस्वीरें
  • इन शेयरों ने बाजार में सुस्ती से रखा कदम, बाद में निवेशकों को कर दिया मालामाल

इन शेयरों ने बाजार में सुस्ती से रखा कदम, बाद में निवेशकों को कर दिया मालामाल

पिछले कुछ महीनों के दौरान आईपीओ मार्केट में जमकर हलचल रही है. इस दौरान लिस्ट होने वाले कुछ स्टॉक ऐसे हैं, जिन्होंने बेहद सुस्ती से बाजार में एंट्री की. लेकिन कमजोर लिस्टिंग के बाद आगे उनमें जोरदार तेजी आ गई.
Updated on: July 22, 2021, 01.59 PM IST
1/5

Angel Broking

Angel Broking की लिस्टिंग 5 अक्टूबर 2020 को हुई और यह उस दिन अपने इश्यू प्राइस से करीब 10 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. 306 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले अब यह स्टॉक 1350 के पार निकल गया. इसमें अबतक 342 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. (reuters)  

2/5

UTI AMC

UTI AMC की लिस्टिंग 12 अक्टूबर 2020 को हुई और उस दिन यह इश्यू प्राइस 554 रुपये से 14 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. अब यह 908 रुपये के भाव पर है, यानी इसमें करीब 64 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. (PTI)  

3/5

Equitas Bank

Equitas Bank भी कमजोर लिस्ट हुआ था. लिस्टिंग डे 2 नवंबर 2020 को यह इश्यू प्राइस 33 रुपये से 1 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. अब यह 64 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और इसमें 93 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. (image: pixabay)  

4/5

Xelpmoc Design

Xelpmoc Design 4 फरवरी 2019 को लिस्टिंग डे पर इश्यू प्राइस 66 रुपये से 11 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. करंट प्राइस 420 रुपये के आस पास है, यानी अबतक 536 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. (reuters)  

5/5

MSTC

MSTC की लिस्टिंग 29 मार्च 2019 को हुई. उस दिन यह इश्यू प्राइस 128 रुपये से 11 फीसदी कमजोर होकर बंद हुआ. अब यह 298 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. यानी अबतक 133 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. (PTI)