• होम
  • तस्वीरें
  • LIC MF की 5 जबरदस्त स्कीम, सिर्फ 5 साल में पैसे ​कर दिए डबल, आपने किसी में लगाया है पैसा

LIC MF की 5 जबरदस्त स्कीम, सिर्फ 5 साल में पैसे ​कर दिए डबल, आपने किसी में लगाया है पैसा

LIC Mutual Fund मार्केट में कई तरह के प्रोडक्ट आफर कर रही है. इसमें इक्विटी और डेट फंड दोनों तरह की स्कीम हैं. ऐसी कई स्कीम हैं, जिन्होंने बीते 5 साल में हाई डबल डिजिट में रिटर्न दिए हैं.
Updated on: October 18, 2021, 01.54 PM IST
1/5

LIC MF ETF- Sensex

LIC MF ETF- Sensex ने 5 साल में निवेशकों को 18.5 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. 1 लाख की वैल्यू इस दौरान 2.24 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रु का मंथली निवेश 5.17 लाख बन गया. (reuters)

2/5

LIC MF Large & Mid Cap Fund

LIC MF Large & Mid Cap Fund ने 5 साल में 18.41 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. यहां 5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू 2.33 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रु का मंथली निवेश 5.38 लाख रुपये हो गया. (PTI)  

3/5

LIC MF ETF- Nifty 50

LIC MF ETF- Nifty 50 ने 5 साल में 17.66 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. यहां 5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू 2.26 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रु का मंथली निवेश 5.13 लाख रुपये हो गया. (reuters)  

4/5

LIC MF Tax Plan

LIC MF Tax Plan ने 5 साल में 16.5 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. यहां 5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू 2.14 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रु का मंथली निवेश 5.08 लाख रुपये हो गया. (reuters)  

5/5

LIC MF Large Cap Fund

LIC MF Large Cap Fund ने 5 साल में 16.3 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. यहां 5 साल में 1 लाख रु की वैल्यू 2.12 लाख रुपये हो गई. जबकि 5000 रु का मंथली निवेश 5.10 लाख रुपये हो गया. (PTI)