IRCTC जैसा एक और IPO लाएगी सरकार, रेलवे ने बनाया यह प्‍लान

अगर आप शेयर बाजार में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक और शानदार IPO आने वाला है. सरकार 2020 के अंत तक इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन लि. (IRFC) का IPO लाने पर गौर कर रही है. वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी की मानें तो इस IPO से सरकार को 500 से 1,000 करोड़ रुपये तक मिल सकते हैं.
Updated on: July 14, 2020, 11.55 AM IST
1/5

फंड मैैैैैैनेजर

 आईआरएफसी भारतीय रेलवे (Indian railways)  की विस्तार योजनाओं (Expansion plans) के फाइनेंस के लिये फंड जुटाती है.

2/5

IRFC

अधिकारी ने कहा कि Covid 19 की स्थिति सुधरने और निवेशकों खासकर खुदरा क्षेत्र में मांग (Demand) बेहतर होने के साथ कभी भी IPO लाया जा सकता है. IRFC ने जनवरी में बाजार नियामक Sebi के पास 140 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर के लिए IPO लाने को लेकर आवेदन किया था.

3/5

IRCTC

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने अप्रैल 2017 में रेलवे की 5 कंपनियों को List करने को मंजूरी दी थी. इनमें से इरकॉन इंटरनेशनल लि., राइट्स लि., रेलव विकास निगम लि. और भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) पहले ही सूचीबद्ध हो चुकी है.

4/5

विनिवेश

IRFC को साल के अंत तक लिस्‍ट कराये जाने की संभावना है. सरकार ने चालू कारोबारी साल में विनिवेश के जरिये 2.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसमें 1.20 लाख करोड़ रुपये CPSE में हिस्सेदारी बेचने और बाकी 90,000 करोड़ रुपये फाइनेंशियल संस्‍थानों से जुटाए जाने हैं.

5/5

सरकार ने बेची हिस्‍सेदारी

अप्रैल 2019 में सरकार ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) में 12.12 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी थी. इससे उसे करीब 480 करोड़ रुपये मिले थे. सरकार ने PSU में अपनी हिस्‍सेदारी बेचकर 90,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. पिछले कारोबारी साल में विनिवेश से 85,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया था.