• होम
  • तस्वीरें
  • IPO 2021: इन 6 स्टॉक ने लिस्टिंग वाले दिन सबसे ज्यादा कराई कमाई, Tatva Chintan नंबर 1

IPO 2021: इन 6 स्टॉक ने लिस्टिंग वाले दिन सबसे ज्यादा कराई कमाई, Tatva Chintan नंबर 1

इस साल आईपीओ मार्केट ने निवेशकों को जमकर कमाई कराई है. साल 2021 में लिस्टिंग डे पर सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले स्टॉक में Tatva Chintan Pharma Chem टॉप पर है.
Updated on: July 30, 2021, 01.18 PM IST
1/5

Indigo Paints

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर Indigo Paints है. यह आईपीओ 2 फरवरी 2021 को लिस्ट हुआ था और लिस्टिंग वाले दिन इसमें 109 फीसदी रिटर्न मिला. इश्यू प्राइस 1490 रुपये के मुकाबले यह लिस्टिंग वाले दिन 3119 रुपये पर बंद हुआ. (image: pixabay)  

2/5

G R Infra

G R Infra का शेयर 19 जुलाई 2021 को लिस्ट हुआ. इसमें लिस्टिंग डे पर 109 फीसदी के करीब रिटर्न मिला. इश्यू प्राइस 837 रुपये के मुकाबले यह लिस्टिंग वाले दिन 1747 रुपये पर बंद हुआ. (image: pixabay)  

3/5

MTAR Tech

MTAR Tech की लिस्टिंग 15 मार्च 2021 को हुई थी. इसमें पहले दिन ही निवेशकों को 88 फीसदी रिटर्न मिला. यह अपने 575 इश्यू प्राइस के मुकाबले 1082 रुपये पर बंद हुआ. (PTI)  

4/5

Clean Science & Technology

Clean Science की लिस्टिंग  19 जुलाई 2021 को हुई थी और उस दिन स्टॉक ने 76 फीसदी का रिटर्न दिया था. 900 रुपये इश्यू प्राइस के मुकाबले यह 1585 रुपये पर बंद हुआ.  

5/5

Zomato

Zomato की लिस्टिंग 23 जुलाई 2021 को हुई थी और उस दिन इस शेयर ने 66 फीसदी के करीब रिटर्न दिया था. इश्यू प्राइस 76 रुपये के मुकाबले यह पहलले दिन 126 रुपये पर बंद हुआ. (reuters)