सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, चांदी में जबरदस्‍त तेजी

ईरान और अमेरिका के बीच टकराव से खाड़ी क्षेत्र में पैदा फौजी तनाव से सोने (Gold) और चांदी (Silver) के दाम में जबरदस्त उछाल आया है. भारत के वायदा और हाजिर बाजार में पीली धातु कीमतें रिकार्ड ऊंचाई पर चली गई हैं. MCX पर पहली बार सोने का भाव 40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया है. वहीं, विदेशी बाजार में सोने का भाव 4 महीने के ऊंचे स्तर पर है.
Updated on: January 04, 2020, 01.38 PM IST
1/8

सोना 40 हजार के पार

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर रात नौ बजे सोने के फरवरी एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 813 रुपये यानी 2.07 फीसदी की तेजी के साथ 40,009 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव MCX पर 40,143 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला, जोकि अब तक का रिकॉर्ड स्तर है. इससे पहले सोने का भाव चार सितंबर, 2019 को 39,885 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला था.

2/8

1 फीसदी चांदी तेज

MCX पर चांदी के मार्च एक्सपायरी अनुबंध में पिछले सत्र के मुकाबले 508 रुपये यानी 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 47,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान चांदी का भाव 47,924 रुपये तक उछला.

3/8

887 रुपए की तेजी

देश के हाजिर बाजार में 999 शुद्धता यानी फाइन सोने का भाव शुक्रवार को 887 रुपये की तेजी के साथ 40,092 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं, 995 शुद्धता यानी 24 कैरट शुद्धता वाले सोने का दाम हाजिर बाजार में 39,931 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी का भाव पिछले सत्र से 990 रुपये की तेजी के साथ 47,330 रुपये प्रति किलो था.

4/8

घरेलू बाजार

इंडिया बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुलियन में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में सोने और चांदी के दाम में जबरदस्त उछाल आया है और सोने का भाव रिकॉर्ड ऊंचे स्तर पर चला गया है.

5/8

वायदा बाजार

अंतरराष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के फरवरी अनुबंध में 24.05 डॉलर यानी 1.57फीसदी की तेजी के साथ 1,552.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था, जबकि कारोबार के दौरान सोने का भाव कॉमेक्स पर 1,553.95 डॉलर प्रति औंस तक उछला,जोकि चार सितंबर, 2019 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है. चार सिंतबर, 2019 को कॉमेक्स पर सोने का भाव 1,566.20 डॉलर तक उछलने के बाद 1,560.40 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ था.

6/8

24 फीसदी रिटर्न

कॉमेक्स पर चांदी के मार्च अनुबंध में शुक्रवार को 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 18.16 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि कारोबार के दौरान चांदी का दाम 18.32 डॉलर प्रति औंस तक उछला. एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसीडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने बताया कि सोना में निवेशकों को एक साल के दौरान भारत में 23.77 फीसदी, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 18.28 फीसदी का रिटर्न मिला है. इसलिए पीली धातु में निवेश के प्रति निवेशकों का रुझान बना हुआ है.

7/8

चीनी नववर्ष

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने बताया कि सोना-चांदी के दाम में आई मौजूदा तेजी की वजह भूराजनीतिक तनाव है, लेकिन चीन में इस महीने 25 जनवरी से नये साल का उत्सव शुरू हो रहा है, जिसकी खरीदारी से भी सोने के दाम को सपोर्ट मिल रहा है. वहीं, डॉलर में आई कमजोरी से भी बुलियन में निवेश मांग बनी हुई है.  

8/8

डॉलर इंडेक्‍स

दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की ताकत का सूचक डॉलर इंडेक्स बीते एक महीने से सुस्त रहा है और इस दौरान डॉलर इंडेक्स में एक फीसदी से ज्यादा की कमजोरी रही है. डॉलर इंडेक्स पिछले सत्र से 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 96.48 पर बना हुआ था.