• होम
  • तस्वीरें
  • Gold Silver price today : 2021 में चांदी रचेगी रिकॉर्ड, इस डिमांड के कारण दुनिया में होगी टनों-टन सेल, बरसेगा पैसा

Gold Silver price today : 2021 में चांदी रचेगी रिकॉर्ड, इस डिमांड के कारण दुनिया में होगी टनों-टन सेल, बरसेगा पैसा

2021 के लिए बाजार का नया प्रेडिक्‍शन आया है. Sarafa bazar के जानकारों की मानें तो चांदी इस साल डिमांड में ज्‍यादा रहेगी. क्‍योंकि चांदी का भौतिक निवेश (फिजिकल इन्वेस्टमेंट ऑफ सिल्वर) 2021 में 25.7 करोड़ औंस के साथ 6 साल के उच्च स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है, क्योंकि निवेशक चांदी में विश्वास जताना जारी रखे हुए हैं. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के अनुसार, चांदी पिछले कुछ महीनों से सोने से बेहतर प्रदर्शन कर रही है.
Updated on: February 24, 2021, 11.42 AM IST
1/6

MCX पर Gold Rate

Gold Price dips sharply in Sarafa Market : इस बीच, MCX पर अप्रैल डिलीवरी वाला सोना बुधवार को 8 रुपये की मामूली तेजी के साथ खुला. सुबह यह 18 रुपये की तेजी के साथ 46820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था. सुबह के सत्र में इसने 46857 रुपये का उच्चतम और 46770 रुपये का न्यूनतम स्तर छू लिया. जून डिलीवरी वाला सोना 46940 रुपये पर सपाट चल रहा था. इसी तरह मार्च डिलीवरी वाली चांदी 19 रुपये की तेजी के साथ 69360 रुपये प्रति किलो के भाव पर ट्रेड कर रही थी.

2/6

Dollar बनाम rupee

मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक साल 2020 में चांदी की कीमतों में एक बार फिर अच्छा उछाल देखने को मिला था. कुछ अस्थिरता डॉलर में परिवर्तन के साथ देखी गई है, जो तीन साल के निचले स्तर पर है. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के 1.9 खरब डॉलर के अतिरिक्त प्रोत्साहन के प्रस्ताव में आशावाद भी बढ़ रहा है.

3/6

महंगाई बढ़ी

बड़े पैमाने पर प्रोत्साहन ने तेजी से आर्थिक सुधार की उम्मीद जताई है, लेकिन यह बढ़ती महंगाई की कीमत पर है. रिपोर्ट में कहा गया है कि वास्तविक पैदावार और महंगाई (मुद्रास्फीति) की चिंताओं के कारण इक्विटी वैल्यूएशन तुलनात्मक रूप से अधिक बढ़ा हुआ दिख रहा है.

4/6

Silver demand in Industry

यह निवेशकों को सोने और चांदी जैसी सुरक्षित निवेश की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहा है, जिसे व्यापक रूप से मुद्रास्फीति के खिलाफ बचाव के रूप में देखा जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि 2021 में 25.7 करोड़ औंस के साथ भौतिक निवेश छह साल के उच्च स्तर को प्राप्त करने की उम्मीद है. सिल्वर इंस्टीट्यूट को उम्मीद है कि 2021 में ग्लोबल सिल्वर की मांग 11 प्रतिशत बढ़ जाएगी, जो 1.025 अरब औंस तक पहुंच जाएगी, जबकि माइनिंग प्रोडक्शन करीब 86.6 करोड़ औंस तक बढ़ने की उम्मीद है.

5/6

58000 जाएगा Gold

Gold Price dips sharply in Sarafa Market : केडिया एडवाइजरी (Kedia Advisory) के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय केडिया (Ajay Kedia) के मुताबिक इस साल MCX गोल्ड 58,000 रुपये के लेवल तक पहुंच सकता है. बुलियन के लिए साल का पहला हाफ काफी तेजी भरा रहता है, लेकिन दूसरे हाफ में सुस्ती आती है. इस साल जून तक MCX गोल्ड 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की उम्मीद है. MCX पर चांदी साल 2021 में 1 लाख रुपये प्रति किलो का लेवल छू सकती है, जून तक चांदी 80,000 रुपये के स्तर तक पहुंचने की उम्मीद है.

6/6

Gold भी देगा अच्‍छा रिटर्न

Gold Price dips sharply in Sarafa Market : Tradebulls Securities के सीनियर रिसर्च करेंसी एंड कमोडिटी एनालिस्ट Bhavik Patel का कहना है कि सोना अगले 6 महीनों तक न्यूट्रल तरीके से एकतरफा ट्रेड करेगा. MCX पर सोना अगले 6 महीने 45000 तक आ सकता है, 50,000 रुपये के लेवल पर रेजिस्टेंस देखने को मिल सकता है. मीडियम टर्म में 45500 के आस पास गिरावट निवेश का मौका होगा, शॉर्ट टर्म में सोने में अभी गिरावट जारी रहेगी.