• होम
  • तस्वीरें
  • सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 38 हजार के भी नीचे आया भाव

सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, 38 हजार के भी नीचे आया भाव

सोने की डिमांड कम होने से शुक्रवार को कमोडिटी कारोबार में इसका रेट 304 रुपये गिरकर 37,962 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर महीने में डिलिवरी वाला सोना 304 रुपये यानी 0.79 प्रतिशत गिरकर 37,962 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया. इसमें 2,928 लॉट का कारोबार हुआ था.
Updated on: November 15, 2019, 03.48 PM IST
1/5

वायदा कारोबार में भाव में नरमी

फरवरी में डिलिवरी वाला सोना 326 रुपये टूटकर 37,961 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. इसमें 210 लॉट का कारोबार हुआ.

2/5

मुनाफावसूली

विश्लेषकों ने कहा कि मुनाफावसूली के लिए ट्रेडर की ओर से सौदे घटाने से वायदा कारोबार में सोने के भाव में नरमी आई. न्यूयॉर्क में सोना 0.56 प्रतिशत गिरकर 1,465.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा.

3/5

गुरुवार को भी मामूली तेजी

आपको बता दें कि सोने की डिमांड गुरुवार को भी घटी थी. इससे राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार (Bullion Market) में सोना गुरुवार को 15 रुपये की मामूली तेजी के साथ 38,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया था.

4/5

सोने में आई थी तेजी

रुपये के मजबूत होने से सोने की तेजी पर कुछ विराम लगा. इससे पहले बुधवार को सोना 38,980 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. 

5/5

रुपया हुआ मजबूत

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (Commodity) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के हाजिर मूल्य में 15 रुपये की मामूली तेजी आयी लेकिन रुपये के मजबूत होने से सोने की तेजी पर कुछ अंकुश लग गया.