• होम
  • तस्वीरें
  • फिर चढ़े Gold-Silver के दाम, अब इस रेट में मिल रहा 10 ग्राम सोना

फिर चढ़े Gold-Silver के दाम, अब इस रेट में मिल रहा 10 ग्राम सोना

Gold rate today : सोने की कीमत में गुरुवार को जोरदार उछाल देखने को मिला. MCX के खुलते ही 4 दिसंबर डिलीवरी सोना बुधवार को 48643 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था और गुरुवार को यह 1200 रुपये से ज्‍यादा की तेजी के साथ 49874 रुपये पर खुला. हालांकि बाद में भाव चढ़ने पर ब्रेक लगा और यह 546 रुपए ऊपर कारोबार कर रहा था.
Updated on: December 03, 2020, 12.33 PM IST
1/5

MCX पर सोने का भाव

इससे पहले वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में तेजी के साथ दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 675 रुपये की तेजी के साथ 48,169 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था. HDFC सिक्योरिटीज के मुताबिक इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 47,494 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 1,280 रुपये के उछाल के साथ 62,496 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर जा पहुंची.

2/5

चांदी में नहीं आई तेजी

पिछले दिन के कारोबारी सत्र में इसका बंद भाव 61,216 रुपये प्रति किग्रा था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव फायदे के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस हो गया जबकि चांदी 23.80 डॉलर प्रति औंस पर लगभग स्थिर रही.

3/5

कमोडिटी बाजार का भाव

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में बुधवार को सोना 90 रुपये की तेजी के साथ 48,657 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. MCX में फरवरी में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 90 रुपये यानी 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 48,657 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. इसमें 12,892 लॉट के लिये कारोबार किया गया.

4/5

इंटरनेशनल मार्केट में भाव

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली के कारण सोना कीमतों में तेजी आई. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयार्क में सोना 0.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,818.20 डॉलर प्रति औंस हो गया.  

5/5

60 हजार हो सकता है Gold Rate

एंजल ब्रोकिंग में कमोडिटी और करंसी के डिप्टी वाइस प्रेजिडेंट अनुज गुप्ता ने कहा कि Covid 19 वैक्सीन के बारे में सकारात्मक खबरों से दुनियाभर में सोने की कीमतों में गिरावट आ रही है. इसके बावजूद अगले एक साल में सोना 57000 से 60000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच सकता है. उन्होंने कहा कि सोने में निवेश लॉन्ग टर्म में फायदे का सौदा है. हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि सोने में निवेश से पहले हर पहलू पर गौर करना चाहिए.